
फॉर्मूला-1 कारें बनाने वाली कंपनी ने की भारत में एंट्री! इस शहर में खोला अपना पहला शोरूम
AajTak
McLaren लंबे समय से इंडियन मार्केट में आने की तैयारी कर रहा था, फॉर्मूला वन रेसिंग की दुनिया में भी मैकलेरन रेसिंग लिमिटेड एक बड़ा नाम है. फेरारी के बाद ये दुनिया की दूसरी सबसे पुरानी एक्टिव F1 टीम है, जिसने 183 रेस, 12 ड्राइवर्स चैंपियनशिप और 8 कंस्ट्रक्टर्स चैंपियनशिप जीती हैं.
दुनिया भर में अपने स्पोर्ट कारों के लिए मशहूर ब्रिटेन की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मैकलेरन (McLaren) ने आधिकारिक तौर पर इंडियन मार्केट में एंट्री कर ली है। इस दस्तक के साथ ही ब्रांड ने मुंबई में अपना पहला शोरूम भी शुरू किया है। मैकलेरन ने अपने कुछ मॉडलों को भी प्राइवेट इंपोर्ट इन्फिनिटी कार्स के माध्यम से भारत में पेश किया है, जो कि कंपनी की इंडिया में अधिकृत डीलरशिप है। इस नए शोरूम को शुरू करने के साथ ही मैकलेरन ने मुंबई में अपना पहला सर्विस सेंटर भी शुरू किया है, जिन्हें ब्रांड द्वारा ट्रेंड इंजीनियर्स द्वारा संचालित किया जाएगा।
तकरीबन दो साल पहले से ही इस बात की चर्चा जोर पकड़ रही थी कि, McLaren भारतीय बाजार का मुल्यांकन कर रहा है और बहुत जल्द ही आधिकारिक तौर पर ब्रांड की यहां के बाजार में एंट्री होगी। शोरूम के लॉन्च के मौके पर, इन्फिनिटी कार्स के कार्यकारी अध्यक्ष, ललित चौधरी ने कहा, "वो साल 2016 से ही मैकलेरन को यहां के बाजार में लाने की तैयारी में थें और आखिरकार को अब हमारे देश में ब्रिटिश ब्रांड की एंट्री पर उन्हें गर्व है."
कंपनी को उम्मीद है कि, भारत ब्रांड के लिए प्रमुख बाजार बनेगा। McLaren भारतीय बाजार में अपने संपूर्ण रेंज को पेश करेगी, जिसमें GT, Artura से लेकर 765LT Spider जैसी कारें शामिल हैं। कंपनी ने इस लॉन्च के मौके पर अपने स्पाइड रेंज को प्रदर्शित भी किया, जो कि दुनिया भर में अपने पावर और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। ये कार दो अलग-अलग वेरिएंट में आती है, जिसमें 765LT और 720S शामिल हैं।
कैसी है McLaren 765LT Spider:
दावा किया जाता है कि, ये कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली सबसे तेज रफ़्तार कन्वर्टिबल कार है। इसमें एयरोडायनमिक को बेहतर बनाते हुए इसकी बॉडी में कॉर्बन फाइबर वर्क देखने को मिलता है जो कि, इसके कूपे वर्जन जैसा ही है। इसमें एक फोल्डिंग रूफ भी दिया गया है जो कि महज 11 सेकेंड में ही खुलता और बंद हो जाता है।
इस कार में कंपनी ने 4.0 लीटर की क्षमता का ट्वीन-टर्बोचार्ज वी8 इंजन का इस्तेमाल किया है जा कि 765hp की दमदार पावर और 800Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यदि आप इसकी पावर को करीब से समझना चाहते हैं तो ये जान लें कि, भारतीय बाजार में मौजूद टोयोटा फॉर्च्यूनर का इंजन 201bhp की पावर जेनरेट करता है। इसके इंजन को कंपनी ने 7-स्पीड सिक्वेंशियल गियरबॉक्स से लैस किया है। कंपनी फिलहाल इसके केवल 765 यूनिट्स को ही पेश करेगी और इंडियन मार्केट में इसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है।

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









