
पोप फ्रांसिस के निधन से पहले रो रही थी वर्जिन मैरी की मूर्ति? वीडियो हो रहा वायरल
AajTak
Pope Francis Death: कुछ लोगों का दावा है कि उन्होंने पोप फ्रांसिस I के निधन से कुछ दिन पहले ही वर्जन मैरी की मूर्ति को रोते हुए देखा था.
पोप फ्रांसिस अब दुनिया में नहीं रहे. पूरी दुनिया में शोक की लहर है. इसी बीच, एक दावा किया जा रहा है कि पोप फ्रांसिस के निधन से कुछ दिन पहले वर्जिन मैरी की मूर्ति में चमत्कार देखने को मिला था. कुछ कैथोलिक लोगों का दावा है कि उन्होंने ईस्टर पूजा के दौरान वर्जिन मैरी की एक मूर्ति को रोते हुए देखा था. ये मामला कोलंबिया के अगुआस क्लारस शहर का है.
वेबसाइट मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, इन लोगों का दावा है कि Sermon of the Seven Words के दौरान सेंट जॉन यूडेस पैरिश में ये चमत्कार हुआ था. इस प्रेयर के दौरान ही वहां लगी वर्जिन मैरी की मूर्ति की आंखों से आंसू निकल रहे थे.
वीडियो हो रहा है वायरल
इसके बाद एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो मूर्ति दिख रही है और लोगों का कहना है कि इस मूर्ति की आंखों से ही आंसू निकल रहे थे. दावों के अनुसार, यह घटना ईस्टर सोमवार को सुबह 7.30 बजे पोप की मृत्यु की पुष्टि होने से कुछ दिन पहले हुई थी.
कथित घटना को वीडियो कैमरे में कैद हो गया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स अलग अलग कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर का कहना है है कि यह एक संकेत है कि भगवान को मानवीय बुराई पसंद नहीं है और इसलिए हमारी मदर चुपचाप रोती हैं. एक यूजर ने कहा कि ये एक चमत्कार है, कितना सुंदर है.
'वास्तव मे रो रही हैं'

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












