
पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर गरजे पायलट, BJP में शामिल होने की अटकलें खारिज
AajTak
बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों के बीच पायलट ने सरकार के खिलाफ़ प्रदर्शन कर साफ कर दिया कि वे फिलहाल कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जा रहे. पायलट ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों के मामले में भी रोलबैक करेगी.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ़ प्रदर्शन में शामिल हुए. बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों के बीच पायलट ने सरकार के खिलाफ़ प्रदर्शन कर साफ कर दिया कि वे फिलहाल कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जा रहे. पायलट ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों के मामले में भी रोलबैक करेगी. सचिन पायलट ने कहा, "जिस तरह से केंद्र सरकार ने दबाव में टीकाकरण नियमों के मामले में रोल बैक किया, मुझे उम्मीद है कि वह पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी रोल बैक करेगी."More Related News

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












