
'पार्टी चालू है, ऑफिस नहीं आ सकता...', सुबह 5 बजे बॉस को किया मैसेज, मिला शानदार जवाब
AajTak
एक बड़ी कंपनी के सीईओ ने लिंक्डइन पर एक व्हाट्सएप मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसमें उनके ही एक कर्मचारी ने उन्हें मैसेज करके छुट्टी मांगी थी. इसके लिए उसने जो कारण बताया था वह मजेदार था.
अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि उन्हें दफ्तर से छुट्टी नहीं मिलती. कई लोग छुट्टी के लिए गंभीर दुर्घटना से लेकर किसी के बीमार होने तक का बहाना बनाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी को ऑफिस में ये बोलकर छुट्टी लेते देखा है कि 'मैं पार्टी कर रहा हूं और ऑफिस नहीं आ सकता'? दरअसल, हाल में एक बड़ी कंपनी के सीईओ अंकित अग्रवाल ने खुद अपनी कंपनी के एक कर्मचारी के बारे में ऐसा ही कुछ बताया.
अंकित ने लिंक्डइन पर एक व्हाट्सएप मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसमें उनके ही एक कर्मचारी ने उन्हें मैसेज करके छुट्टी मांगी थी. यहां अजीब ये था कि उसने कोई बहाना बनाने के बजाय सीधे और बिंदास तरीके से अपनी बात रखी थी.
गुरुवार सुबह 4.53 बजे भेजे गए मैसेज में उसने लिखा था- 'हाय अंकित, काफी लंबे समय बाद मैं आपसे लेट नाइट पार्टी के लिए छुट्टी मांग रहा हूं. मैं एक कॉन्सर्ट में गया था और पार्टी अभी भी चालू है. सॉरी अब मैं फ्राइडे को ऑफिस आ सकूंगा. मैं बाकी टीम से शाम को बात कर लूंगा.'
इसके जवाब में अंकित ने जो लिखा था उसकी उम्मीद किसी बॉस से कम ही की जाती है. उन्होंने लिखा था- 'कूल.. उम्मीद है कॉन्सर्ट मस्त होगा. कभी हमें भी ले चलना.' और फिर कर्मचारी ने लिखा- 'जरूर, कभी भी.'
अंकित ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था- 'आज सुबह मेरे एक कर्मचारी का ये मैसेज मेरे व्हाट्सएप पर आया. कर्मचारी पार्टी के लिए ये कहकर छुट्टी मांग रहा था कि वह रात को पार्टी में गया था और पार्टी अभी चालू है. टीम में ये खुलापन है जिससे आप अपनी टीम पर भरोसा कर सकते हैं और वे भी जानते हैं कि उन्हें आपका सपोर्ट मिलेगा. जब कर्मचारी एक दूसरे से साथ सहज और ईमानदार होंगे. ये सफलता की नींव तैयार करता है.'
अंकित का पोस्ट वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा- ऐसा वर्क कल्चर हो तो काम करने में आनंद आ जाए. एक अन्य ने लिखा- ऐसे बॉस हों तो लोगों को छुट्टी लेने के लिए बेकार के बहाने बनाने की जरूरत नहीं होगी.

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

राजस्थान SOG ने OMR फ्रॉड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए RSSB के टेक्निकल हेड संजय माथुर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि 2018 की तीन भर्ती परीक्षाओं में OMR शीट और रिजल्ट से छेड़छाड़ कर अयोग्य उम्मीदवारों के अंक बढ़ाए गए. जांच में फोटोशॉप के जरिए हेरफेर, रिश्वतखोरी और आपराधिक साजिश का खुलासा हुआ है. मामले में IPC, आईटी एक्ट और राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर जांच जारी है.










