
पार्कों में कचरा, लाखों कर्मचारियों की जबरन छुट्टी...जब 34 दिन के लिए अमेरिका में था शटडाउन!
AajTak
अमेरिका में पिछला शटडाउन 34 दिनों तक चला था. यह शटडाउन 2018 दिसंबर से 2019 जनवरी तक था. इस दौरान लाखों सरकारी कर्मचारियों को घर पर बैठा दिया गया था. ठेके पर आधारित कई काम बंद हो गए थे. नेशनल पार्क, एयर ट्रैफिक जैसी सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई थीं.
अमेरिका में शटडाउन शुरू हो गया है. इससे सबसे ज्यादा सरकारी कर्मचारी और ठेकेदार प्रभावित होते हैं. सरकारी दफ्तरों में काम-काज ठप हो जाता है या फिर सीमित हो जाता है. लाखों सरकारी कर्मियों को छुट्टियों पर भेज दिया जाता है या फिर बिना वेतन के काम कराया जाता है. इस बार तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लेऑफ की भी धमकी दी है.
इस बार भी शटडाउन को लेकर अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण सवाल हो रहे हैं कि कितने कर्मचारी कितने समय के लिए काम से दूर रहेंगे. इसे फर्लो कहा जाता है. प्रबंधन एवं बजट कार्यालय यह तय करता है कि किन कर्मचारियों को फर्लो से "छूट" दी गई है, जिसका अर्थ है कि उन्हें आपातकालीन या अति आवश्यक काम के लिए बिना सैलरी के काम करना होगा. ऐसे में जानते हैं पिछले शटडाउन के दौरान 2018-19 में क्या-क्या हुआ था.
6 अरब डॉलर का हुआ था नुकसान 2018-19 में, ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान शटडाउन, जो 34 दिनों तक चला था और जिसने देश की अर्थव्यवस्था को अनुमानतः 6 अरब डॉलर या उससे ज़्यादा का नुकसान पहुंचाया था. सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले या सरकारी विभागों के वेंडर और ठेकेदारों को काफी नुकसान हुआ था. उनके बिल्स और वेतन रुक गए थे.
सरकारी कर्मचारियों के छुट्टियों पर जाने से हुआ था नुकसान कांग्रेस के बजट कार्यालय के अनुमान के अनुसार, 2018 और 2019 में सरकारी बंद के कारण 2019 की पहली तिमाही में वार्षिक वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर में 0.4% की कमी आई. यह नुकसान छुट्टी पर भेजे गए सरकारी कर्मचारियों की वजह से उत्पादकता में गिरावट तथा शटडाउन से व्यापार क्षेत्र में फैली आर्थिक चिंता के कारण हुआ था.
8 लाख सरकारी कर्मियों पर पड़ा था असर लगभग 800,000 संघीय कर्मचारियों को या तो छुट्टी पर भेज दिया गया या उन्हें बिना वेतन के काम करने के लिए मजबूर होना पड़ा. इस बंद का प्रभाव नौ फेडरल एजेंसियों पर पड़ा था. इसमें संघीय विमानन कर्मचारी भी शामिल थे. इस वजह से विमान सेवाए बाधित हुई, जिसके परिणामस्वरूप न्यूयॉर्क इंटरनेशनल हवाई अड्डे, लागार्डिया हवाई अड्डे और फिलाडेल्फिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानों की उड़ान में देरी हुई या उन्हें रोकना पड़ा.
3,40,000 कर्मियों को बैठा दिया गया था घर में वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनमुसार, पिछली बार 2018 के अंत से 2019 की शुरुआत तक 34 दिनों तक चले सबसे लंबे शटडाउन में 3,40,000 कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया था. लेकिन यह आंशिक शटडाउन था क्योंकि कांग्रेस पहले ही कुछ खर्च संबंधी विधेयक पारित कर चुकी थी, जिसका मतलब था कि लाखों कर्मचारी काम करते रह सकते थे और संघीय वेतन-सूची में बने रह सकते थे.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












