
पति के सामने किया अपहरण, फिर दी मौत... लव मैरिज से नाराज परिजनों ने हत्या कर जलाया बेटी का शव
AajTak
महिला के परिजनों ने महिला के पति के सामने उसको जबरन उठा कर ले गए. पति रवि ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई. आरोप है कि महिला की उसके परिजनों ने हत्या कर दी. आरोप है कि परिजन महिला का शव लेकर जावर आ गए और श्मशान घाट पर महिला के शव का अंतिम संस्कार करने लगे.
झालावाड़ जिले के जावर पुलिस थाना क्षेत्र के शौरती गांव से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां प्रेम विवाह करने के कारण एक महिला का अपहरण कर उसकी हत्या की जाने का मामला आया है. मामले की आरोपी महिला के ही परिजन हैं. पुलिस हत्या के मामले में जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार झालावाड़ जिले के जावर पुलिस थाना क्षेत्र की रहने वाली शिमला कुशवाह ने एक साल पहले गांव के रवि भील से प्रेम विवाह किया था. प्रेम विवाह करने के कारण महिला शिमला के परिजन दोनों के खिलाफ हो गए थे, इसी कारण महिला शिमला कुशवाह और उसका पति रवि भील झालावाड़ जिले से दूर बारा जिले में अलग-अलग जगह रहने लगे थे. इन दिनो ये जोड़ा मध्य प्रदेश में किसी जगह रह रहा था. गुरुवार को ये दोनों बारा जिले के हरनावदा शाहजी के बैंक से रुपये निकलने गये थे जिसकी सूचना महिला के परीजनों को लग गई.
महिला के परिजनों ने महिला के पति के सामने उसको जबरन उठा कर ले गए. पति रवि ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई. आरोप है कि महिला की उसके परिजनों ने हत्या कर दी. आरोप है कि परिजन महिला का शव लेकर जावर आ गए और श्मशान घाट पर महिला के शव का अंतिम संस्कार करने लगे. उधर पति ने हरनावदा शाहजी पुलिस थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई. हरनावदा शाहजी पुलिस की सूचना पर जावर पुलिस ने श्मशान पहुंची, लेकिन तब तक मृतका का शव 80 प्रतिशत से ज्यादा जल गया था. महिला की हत्या कर उसके शव को जलाने की सूचना पर झालावाड़ एव बारा पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
मौके पर झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर और बारा पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी पहुंचे. इधर, आरोपी परिजन मौके से फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. इसी बीच सीसीटीवी फुटेज भी आई है. महिला को अगवा करते हुए महिला के परिजन नजर आ रहे हैं. पुलिस ने महिला का अधजला शव बरामद किया है, जिसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

देश के विभिन्न इलाकों में आग लगने की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के डोरू में नगरवन के जंगल में लगी आग ने लोगों में डर और दहशत फैला दी है. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है. उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ के जंगलों में भीषण आग लगी है, जिसका धुआं दूर तक दिखाई दे रहा है. बिहार की राजधानी पटना के एक बाजार में लगी आग को समय पर नियंत्रण में ले लिया गया.

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक भयावह वारदात हुई जिसमें चार युवकों ने 25 वर्षीय युवक आकाश उर्फ अक्कू की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार की शाम घटी और इसका पूरा वीडियो गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ नजर आता है कि आरोपी युवक पर जानबूझकर हमला कर रहे हैं. इस वारदात ने इलाके में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.










