
न स्कॉर्पियो और न ही सेल्टॉस! Maruti की इस एसयूवी ने मचाई धूम, बिक्री में सबको पछाड़ा
AajTak
Maruti Grand Vitara पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड और सीएनजी वेरिएंट में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है. वहीं Scorpio और Seltos पेट्रोल के साथ डीजल वेरिएंट में आती हैं. किआ मोटर जल्द ही बाजार में सेल्टॉस के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
मारुति सुजुकी एक किफायती कार निर्माता के तौर पर जानी जाती रही है, लेकिन बीते कुछ सालों से कंपनी तकरीबन हर सेग्मेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर इस दायरे से बाहर निकालने का प्रयास कर रही है, और काफी हद तक कंपनी इसमें सफल भी है. एसयूवी सेग्मेंट, जिसमें अब तक महिंद्रा और टाटा जैसे प्लेयर्स अग्रणी थें, अब मारुति सुजुकी भी उस सेग्मेंट में बेहतर परफॉर्म कर रही है. कम से कम सेल्स चार्ट रिपोर्ट तो इसी तरफ संकेत कर रहे हैं.
बीते मार्च महीने में टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी की दो एसयूवी ने जगह बनाई है. जिसमें मारुति ब्रेज़ा और हाल ही में लॉन्च हुई ग्रैंड विटारा शामिल है. मासिक बिक्री में मारुति ग्रैंड विटारा ने महिंद्रा स्कॉर्पियो और किआ सेल्टॉस जैसे मॉडलों को पछाड़ दिया है.
क्या कहती है सेल्स रिपोर्ट:
मार्च महीने में मारुति सुजुकी ने गैंड विटारा के कुल 10,045 यूनिट्स की बिक्री की है और इन नंबर्स के साथ ये देश की दसवीं सबसे ज्यादा बेची जाने वाली पैसेंजर वाहन भी बनी है. वहीं महिंद्रा स्कॉर्पियो की बात करें तो इस दौरान कंपनी ने इसके कुल 8,788 यूनिट्स की बिक्री की है, हालांकि स्कॉर्पियो की बिक्री पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले तकरीबन 45% बढ़ी जरूर है. दूसरी ओर किआ सेल्टॉस के कुल 6,554 यूनिट्स ही बेचे जा सके हैं. इस लिहाज से बिक्री में ग्रैंड विटारा ने इन दोनों एसयूवी को पीछे कर दिया है.
मार्च महीने की सेल्स रिपोर्ट पर सरसरी नज़र:
कैसी है Maruti Grand Vitara:

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











