
नौकरी छोड़ते ही महिला ने बॉस और टीम से लिया ऐसा बदला, बिगड़ गए सारे काम
AajTak
महिला ने लिखा - मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि कोई इसे मेरा बचपना समझे. मैं बता नहीं सकती कि इस नौकरी में मेरे साथ कितना बुरा व्यवहार हुआ है और पूरी टीम ने किया है. इसलिए मैंने भी उनसे बड़ा बदला लेने का फैसला किया.
नौकरियों में अक्सर लोगों के अपने ही कलीग, बॉस या मैनेजर के साथ कई तरह के विवाद होते हैं और ये बिल्कुल आम है. गुस्से में अक्सर लोग ये भी कहते हैं कि जिस दिन मैं यहां से नौकरी छोड़ूंगा तो जरूर इस इंसान को भला बुरा कहूंगा या किसी और तरीके से बदला लूंगा. लेकिन एक महिला ने तो सचमुच ही ऐसा कुछ कर दिया. रेस्टोरेंट की नौकरी छोड़ने के बाद उसने अपने मैनेजर और पूरी टीम के साथ जो किया उससे उन्होंने तो अपना माथा ही पकड़ लिया होगा. कई लोग महिला का हरकत को पसंद कर रहे हैं तो कई बचकाना कह रहे हैं.
रेडिट ने प्लेटफ़ॉर्म के ऑफीशियल इंस्टाग्राम पेज पर महिला का पोस्ट शेयर किया. इसमें लिखा था- 'मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि कोई इसे मेरा बचपना समझे. मैं बता नहीं सकती कि इस नौकरी में मेरे साथ कितना बुरा व्यवहार हुआ है और पूरी टीम ने किया है. क्योंकि मैं इस टीम में अकेली महिला थी इसलिए ये सब बताकर जेंडर कार्ड नहीं खेलना चाहती'.
उसने आगे लिखा- 'अपनी नौकरी छोड़ने के एक सप्ताह बाद, मुझे मालूम हुआ कि मैं अभी भी अपने मैनेजर के एक खास साफ्टवेयर के अकॉउंट में लॉग इन थी, और उसने पासवर्ड नहीं बदला था. यह अकॉउंट मूल रूप से रेस्टोरेंट का पूरा डेटाबेस था. इसमें मेनू, स्टाफ, ऑर्डरिंग, स्टॉक आदि की जानकारी थी. मैंने ईमेल को अपने द्वारा बनाए गए नकली ईमेल में बदलने का फैसला किया, और फिर मैंने सभी का पासवर्ड बदल दिया ताकि वे इसे एक्सेस न कर सकें.'
पोस्ट दस घंटे पहले शेयर किया गया था. तब से, इसे करीब 6,200 लाइक्स मिल चुके हैं. लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट भी किए. कुछ लोगों ने महिला का पक्ष लिया जबकि कुछ ने कहा कि उसे पहले से ही खुद के लिए स्टैंड लेना आना चाहिए था. एक इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया, "ईमानदारी से कहूं तो यह आपके लिए अच्छा है, लेकिन आपको अपने लिए खड़ा होना सीखना होगा क्योंकि आप हर जगह ऐसा नहीं कर पाएंगी. एक अन्य ने लिखा- मुझे यह बचकाना लगा. एक ने कहा- मैं समझ सकता हूं कि टॉक्सिक महौल में काम करने कितना मुश्किल रहा होगा.

'रात को हमारे फ्लैट में दो लड़कियां आईं थीं...', लड़कों को भारी पड़ा दोस्तों को बुलाना, बताया किस्सा
बेंगलुरु की हाउसिंग सोसाइटी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर दो बैचलर युवक पर उसके मकान मालिक ने 5000 का जुर्माना सिर्फ इसलिए लगा दिया क्योंकि उसके रूम पर दो लड़कियां रात में रुकी थीं.

Aaj 5 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 5 दिसंबर 2025, दिन- शुक्रवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, रोहिणी नक्षत्र सुबह 11.46 बजे तक फिर मृगशिरा नक्षत्र, चंद्रमा- वृष राशि में रात 22.15 बजे तक फिर मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 10.54 बजे से दोपहर 12.12 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.










