
नीतीश से हुआ 'INDIA' की एकता पर सवाल, तेजस्वी को आगे कर कहा- लो बोलो
AajTak
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर INDIA गठबंधन की एकजुटता को लेकर उठे सवाल पर बचते नजर आए. इस सवाल पर उन्होंने तेजस्वी यादव को आगे करते हुए तेजस्वी से बोलने के लिए कहा. नीतीश के कहने पर आगे तेजस्वी ने इस सवाल का जवाब दिया.
कभी नेतृत्व पर तो कभी बयानबाजी को लेकर BJP लगातार विपक्ष के INDIA गठबंधन पर सवाल उठाती रही है. ऐसे में जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से INDIA गठबंधन की एकजुटता को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आगे कर दिया. इस सवाल पर तेजस्वी को आगे करते हुए नीतीश ने उनसे कहा- लो बोलो.
नीतीश कुमार ने सोमवार को पत्रकारों से बात की. इस दौरान उनसे INDIA गठबंधन की एकता को लेकर सवाल किया गया. इस सवाल पर नीतीश ने तुरंत ही तेजस्वी को आगे कर दिया. सीएम ने तेजस्वी से इस मुद्दे पर बोलने के लिए कहा. नीतीश के कहने पर तेजस्वी ने कहा, 'यहां-कहां कोई दिक्कत है. हम बिहार और देश के हित में एक साथ हैं.'
हम भी कर रहे चुनाव का इंतजार: नीतीश
नीतीश ने सोमवार को और भी कई मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने संसद के विशेष सत्र को लेकर कहा,'संसद में हमारे जो भी सदस्य हैं, वे सक्रिय हैं. वे अपनी बात रखेंगे. केंद्र सरकार पूरे देश में जल्द चुनाव कराना चाहती है, हम भी इंतजार कर रहे हैं. जितनी जल्दी चुनाव करा दिया जाए, उतना ही अच्छा है. लोकसभा चुनाव थोड़ा पहले भी कराया जा सकता है, भारत सरकार को इसका अधिकार है.'
जब विधेयक आएगा, तब बात करेंगे
बिहार में जल्द चुनाव होने को लेकर अमित शाह के बयान पर नीतीश ने कहा,'वह पूरे देश में जल्द चुनाव करना चाहते हैं. हम लोग भी तैयार हैं. चुनाव होने पर सब पता चल जाएगा.' मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर बदलाव वाले विधेयक पर नीतीश ने कहा कि जब यह विधेयक आएगा तब इस पर बात की जाएगी.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












