
नए TVS Jupiter 125 में रख सकेंगे 2 हेलमेट, इतनी कीमत पर हुआ लॉन्च
AajTak
TVS Motor Company ने अपने सबसे आइकॉनिक स्कूटर ब्रांड TVS Jupiter को 125cc सेगमेंट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसके लुक को काफी फ्रेश और वाइब्रेंट बनाया है. जानें इसके फीचर्स और कीमत के बारे में...
2-व्हीलर कंपनी TVS Motor Company ने अपने सबसे फेमस स्कूटर जुपिटर का 125cc वर्जन TVS Jupiter 125 गुरुवार को लॉन्च कर दिया. इसके डिजाइन और लुक को कंपनी ने काफी वाइब्रेंट और फ्रेश टच दिया है. जानें इसके फीचर्स और कीमत के बारे में...
कंपनी ने TVS Jupiter 125 में पेट्रोल के लिए नया इनलेट दिया है. पहले ये सीट के पीछे होता था, लेकिन इसमें ये हैंडल के ठीक नीचे दिया गया है. कंपनी का ये मॉडल ड्रम, ड्रम एलॉय और डिस्क वैरिएंट में आएगा.
TVS Jupiter 125 को प्रीमियम लुक देने के लिए कंपनी ने इसे क्रोम टच दिया है. इसके साइड मिरर पर क्रोम से डुअल टोन कलर दिया गया है. वहीं इसमें एलईडी हैडलैंप, 3डी लोगो, डायमंड कट एलॉय व्हील भी हैं. इसे कंपनी ने Dawn Orange, IndiBlue, Pristine White और Titanium Grey कलर में लॉन्च किया है.

Akai ने अपने लेटेस्ट वॉशिंग मशीन रेंज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की लेटेस्ट रेंज टॉप लोड ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की है, जो अलग-अलग कैपेसिटी में आती है. इसमें 7.5Kg से लेकर 12Kg तक की कैपेसिटी वाली वॉशिंग मशीन मिलती है. इनमें इन-बिल्ट हीटर, मैजिक फिल्टर टेक्नोलॉजी समेत कई खास फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमतें.

Tesla ने पिछले साल जुलाई में अपनी Model Y इलेक्ट्रिक कार के साथ इंडिया में एंट्री की थी. पूरी तरह से इंपोर्ट कर के लाई जा रही इस कार पर हाई इंपोर्ट ड्यूटी लग रही है, जिसके चलते इसकी कीमत काफी ज्यादा है. शुरुआत में लोगों ने टेस्ला में दिलचस्पी दिखाई, लेकिन ख़बर है कि कई लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल करा दी है.

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर स्नान और दान केवल परंपरा नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि का विशेष अवसर माना जाता है. सही मुहूर्त में विधिपूर्वक स्नान-दान करने से सूर्यदेव की कृपा प्राप्त होती है. तो आइए जानते हैं कि आज मकर संक्रांति पर स्नान-दान का शुभ मुहूर्त कितने बजे तक रहने वाला है और यह भी जानेंगे कि स्नान दान के लिए कौन से अबूझ मुहूर्त मिलने वाले हैं.










