
'धुआं उठा और चीख-पुकार मच गई...' मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में फंसे छात्रों की आंखों देखी
AajTak
मुखर्जी नगर में गुरुवार को जब आग लगी, उस वक्त वहां मौजूद छात्रों ने aajtak.in से आपबीती सुनाई. उसी बिल्डिंग में उनकी कोचिंग चल रही थीं. धुएं और लोगों के शोर से उन्हें आग का पता चला. इससे क्लास में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घुटन से बचने के लिए कुछ छात्रों ने कमरे की खिड़की तोड़ी और स्टाफ की मदद से एसी को निकाला गया.
उस समय 12 करीब बज रहा था. हमारी क्लास रोज ही की तरह तीसरे माले पर चल रही थी. क्लास शुरू होने के 20-25 मिनट ही हुए थे कि अचानक बिजली चली गई. हम लोगों की नजर खिड़की से उठ रहे काले धुएं पर पड़ी. उफ्फ, यह क्या आग लग गई. भागो-भागो का शोर होने लगा. हम सब छत पर चले गए. मेरी धड़कनें बहुत तेज हो रही थीं. लग रहा था कि बस कैसे भी जान बच जाए.
मुखर्जी नगर में आग लगने वाली बिल्डिंग के चश्मदीद कुछ इसी तरह का नजारा बता रहे थे. यहां यूपीएससी की तैयारी कर रहे हेमंत सिंह भी मुखर्जी नगर की उसी बिल्डिंग में थे. बिल्डिंग में संस्कृति IAS और भारती कॉनसेप्ट जैसे कोचिंग सेंटर मौजूद हैं. हेमंत संस्कृति IAS में पढ़ते हैं. उन्होंने बताया कि कैसे हम लोग घबरा गए थे. उस समय बाहर से भी लोग शोर मचा रहे थे. हमारी क्लास में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. संस्कृति IAS के डायरेक्टर अखिल मूर्ति हमें पढ़ा रहे थे. अचानक से जब माहौल पैनिक होने लगा तो अखिल सर ने हमें शांति और धीरज रखने को कहा.
मुखर्जी नगर: 'माचिस की डिबिया' जैसा इलाका जहां रहते हैं हजारों आंखों के तारे, आग से हड़कंप
...और फिर खिड़की तोड़नी पड़ी
हेमंत ने आगे बताया कि धुएं की वजह से घुटन हो सकती थी. इसलिए उन्होंने तत्परता दिखाते हुए साथी छात्रों के साथ मिलकर खिड़की को तोड़ दिया. धुएं से घुटन न हो इसलिए थोड़ी ही देर बाद स्टाफ की मदद से कमरे के AC को भी हटा दिया गया. इसके बाद मैनेजमेंट की मदद से सभी बच्चों को बिल्डिंग की छत पर ले जाया गया. हेमंत ने बताया कि आग नीचे सीढ़ी पर लगी थी इसलिए कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ. रेस्क्यू के दौरान कुछ छात्रों को मामूली चोटें आई हैं.
Video: मुखर्जीनगर के कोचिंग सेंटर में आग, जान बचाने के लिए इमारत से कूदे स्टूडेंट

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











