
दो पतियों को छोड़ की तीसरी शादी, फिर 5 महीने बाद तीसरे पति को कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर पिलाया जहर
AajTak
ग्वालियर में एक पत्नी ने अपने तीसरे पति को जान से मारने की कोशिश की. वो भी शादी के महज पांच महीने बाद ही. पीड़ित ने खुद अपनी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने शादी के महज 5 महीने बाद ही अपने तीसरे पति को कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर उसकी जान लेने की कोशिश की. पीड़ित पति ने पत्नी के खिलाफ थाने में पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई है.
मामला बहोड़ापुर थाना इलाके के शिव शक्ति नगर का है. दरअसल, शिव शक्ति नगर में रहने वाले मोहित शर्मा की शादी जून 2023 को कोमल नाम की महिला के साथ हुई थी. बहोड़ापुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोमल की पहले भी दो शादियां हो चुकी थीं. कोमल ने अपने दोनों पतियों को छोड़ दिया, फिर मोहित के साथ तीसरी शादी की है.
शादी के कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा. लेकिन 15 नवंबर की शाम को कोमल ने पति मोहित को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर दे दिया. जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी. उसे समय रहते परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां वह 5 दिन तक भर्ती रहा. फिर डिस्चार्ज होकर घर लौटा. उसके बाद थाने आकर पत्नी कोमल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
पुलिस फिलहाल इस बात की जांच में जुटी है कि कोमल ने अपने पहले दो पतियों को किस कारण से छोड़ा था. साथ ही वह अपने तीसरे पति को जहर देकर क्यों मारना चाहती थी? फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












