
दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड की जबरदस्त वापसी, 100 रनों से हारा भारत
AajTak
पहले एकदिवसीय मैच में बुरी हार के बाद मेजबान इंग्लैंड ने दूसरे मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए भारत को 100 रनों से हरा दिया. 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते उतरी टीम इंडिया ने शुरुआत में घुटने टेकती नजर आई. इंग्लिश तेज गेंजबाज रीस टॉप्ली की गेंदों ने भारतीय बल्लेबाजों के लिए जमकर कहर बरपाया. भारत की टीम 39वें ओवर में 146 रनों पर ढेर हो गई. रीस टॉप्ली ने महज 24 रन देकर 6 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस जीत के साथ ही सीरीज में इंग्लैंड ने 1-1 की बराबरी कर ली. देखें खेल से जुड़ी बड़ी खबरें.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










