
दीपिका कक्कड़ लगाती हैं ये नेचुरल हेयर मास्क: डॉक्टर ने बताया क्या बच्चे भी कर सकते हैं इस्तेमाल?
AajTak
टेलीविजन एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ हाल ही में अपने व्लॉग में एक हेयर मास्क लगाती नजर आई हैं, जिसे बनाना भी आसान है. एक्सपर्ट से जानते हैं कि ये हेयरमास्क कितना सुरक्षित है.
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भले ही अब टीवी इंडस्ट्री से दूर रहती हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. दीपिका के लंबे और घने बाल उनके सभी चाहने वालों को अच्छे लगते हैं और वो घरेलू चीजों से ही अपने बालों की देखभाल करती हैं.
दीपिका अपने बालों पर एक नेचुरल हेयर मास्क लगाती हैं, जिसके बारे में उन्होंने अपने लेटेस्ट फैमिली व्लॉग में बताया है. दीपिका अपने बेटे रूहान के सिर पर भी इस हेयर मास्क को लगा देती हैं, उनको ऐसा करता देख उनके पति शोएब इब्राहिम बोलते हैं कि अभी से इसको क्यों लगा दिया?
ऐसे में लोगों के मन में भी ये सवाल आ गया है कि क्या इस तरह हेयर मास्क बच्चों के बालों के लिए सही है. चलिए जानते हैं कि दीपिका का ये हेयरमास्क कैसे तैयार होता है और क्या ये बच्चों के लिए सही है.
दीपिका ने व्लॉग में बताया है कि उन्होंने हेयर मास्क को चावल का आटा, अलसी और नारियल तेल से तैयार किया है. उन्होंने इन तीनों के फायदे बताते हुए कहा, चावल का आटा स्कैल्प को एक्सफोलिएट करता है और एक्सट्रा ऑयल हटाता है. अलसी में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड बालों की बनावट सुधारते हैं और नारियल तेल स्कैल्प को गहराई से मॉइस्चराइज करता है.
मुंबई के ठाणे में स्थित किम्स हॉस्पिटल की कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. विशालाक्षी विश्वनाथ ने बताया कि चावल का आटा स्कैल्प को हल्के से एक्सफोलिएट करता है और अलसी बालों को मॉइस्चराइज करती है, लेकिन बच्चों पर इनका इस्तेमाल बहुत सावधानी से करना चाहिए.
बच्चों की स्किन और स्कैल्प दोनों ही बेहद सेंसिटिव होती है. नेचुरल का मतलब हमेशा सुरक्षित नहीं होता है, घरेलू नुस्खे कभी-कभी स्कैल्प पर उल्टा रिएक्शन दे सकते हैं. खासतौर पर बच्चों के लिए माइल्ड बेबी शैम्पू, नारियल तेल की हल्की मालिश और साफ स्कैल्प ही काफी है.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












