
दिल्ली-NCR के आसमान में दिखे रहस्यमयी चमकते गोले...एक्सपर्ट ने बताया क्या थी ये चीज
AajTak
दिल्ली-NCR में पिछली रात आसमान में तेज चमकते कई सारे गोले लोगों को दिखाई दिए. लोगों ने बताया कि फ्लैश केवल कुछ सेकंड के लिए दिखाई दिया, लेकिन इसकी चमक इतनी थी कि शहर की रोशनी फीकी पड़ गई. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है. विशेषज्ञों ने बतायाकि ये उल्का पिंड या टूटते तारे नहीं थे, तो फिर ये चीज आखिर थे क्या?
दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में शुक्रवार की रात आसमान में कई छोटे-छोटे जलते उल्का पिंड की तरह तेज चमकते गोले उड़ते दिखे. इनकी रोशनी इतनी ज्यादा थी कि आंखे चौंधिया जाए. इस खगोलीय घटना को कई लोगों ने अपने मोबाइल और कैमरों में कैद कर लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जानते हैं आसमान में दिखी ये अजीबोगरीब खगोलीय घटना के पीछे का सच क्या है?
दिल्ली-एनसीआर से सटे गाजियाबाद और अलीगढ़ जैसे शहरों में भी आसमान में ऐसी चमकती चीज देखने का दावा किया गया. लोगों ने बताया कि ऐसा लगा जैसे तारे टूटकर गिर रहे हों. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाई दे रही ये चमकती चीज क्या थी. इस बारे में कुछ एक्सपर्ट ने अलग ही दावा किया है.
ये टूटते तारे या उल्कापिंड की बौछार नहीं इंडिया टुडे ने वैज्ञानिकों और अंतरिक्ष पर्यवेक्षकों से जब इस बारे में बात की, तो उन्हें चौंकाने वाली बात पता चली. आसमान में इस असामान्य खगोलीय घटना के बारे में एक्सपर्ट ने बताया कि ये उल्कापिंडों की बारिश या टूटते तारे नहीं थे.
एक्सपर्ट ने बताया सैटेलाइट का मलबा नेहरू तारामंडल के वरिष्ठ तारामंडल इंजीनियर ओपी गुप्ता ने कहा कि आसमान में दिखने वाली ये चमकती चीजें कोई टूटता तारा नहीं है. यह सैटेलाइट का मलबा था. इस घटना को जयपुर तारामंडल से भी देखा गया. नेहरू तारामंडल की प्रेरणा चंद्रा ने भी कहा कि ल्कापिंडों की बौछार या टूटते तारे की नहीं, बल्कि उपग्रह के मलबे की हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से कई वीडियो सामने आए हैं. इनमें रात के समय आसमान में आग का गोला चमकते निशान के साथ छोटे-छोटे चमकते टुकड़ों में बिखरता हुआ दिखाई दे रहा था. कई यूजर्स ने इस घटना की तुलना उल्कापिंड की बौछार से की, जबकि कुछ ने इसे अब तक देखे गए सबसे चमकीले उल्कापिंडों में से एक बताया.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










