
दिल्ली: आज से बंद रहेगी दरियागंज को कश्मीरी गेट से जोड़ने वाली सड़क
AajTak
पहले चरण के निर्माण कार्य के दौरान लगभग 1 महीने तक के लिए यह सड़क बंद रहेगी. दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी में 24 अप्रैल तक इस सड़क को बंद रखने का डेडलाइन जारी किया गया है. ट्रैफिक रूट डायवर्ट होने की वजह से रिंग रोड पर ट्रैफिक का बोझ बढ़ेगा.
अगर आप दरियागंज से कश्मीरी गेट आने जाने वालों में से हैं तो यह खबर आपके काम की है. आज यानी 20 मार्च से दरियागंज को कश्मीरी गेट से जोड़ने वाली सड़क बंद रहेगी. यह फैसला चांदनी चौक सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट को लागू करने के लिए लिया गया है. पहले चरण के निर्माण कार्य के दौरान लगभग 1 महीने तक के लिए यह सड़क बंद रहेगी. दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी में 24 अप्रैल तक इस सड़क को बंद रखने का डेडलाइन जारी किया गया है. ट्रैफिक रूट डायवर्ट होने की वजह से रिंग रोड पर ट्रैफिक का बोझ बढ़ेंगा. इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सूचारू रूप से जारी रखने के लिए और ट्रैफिक पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी.
मुंबई की सत्ता की असली परीक्षा माने जाने वाले बीएमसी चुनाव के नतीजों ने एक बार फिर शहर की राजनीति को केंद्र में ला दिया है. देश की सबसे अमीर नगर निगम के जनादेश को सिर्फ स्थानीय चुनाव नहीं, बल्कि महाराष्ट्र की सियासत की दिशा तय करने वाला संकेत माना जा रहा है. विकास, जवाबदेही और नेतृत्व को लेकर जनता के फैसले पर अब सभी दल अपनी-अपनी व्याख्या कर रहे हैं.

महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों के नतीजों के बीच शिवसेना (शिंदे गुट) नेता संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की पार्टियों पर तीखा हमला बोला है. निरुपम ने कहा कि मुंबई अब भाषा और प्रांत की राजनीति से आगे निकल चुकी है और उसे ज़हर भरे विचार नहीं बल्कि विकास चाहिए. उनके मुताबिक, मुंबईकरों ने एजेंडा तय कर दिया है. विकास, विकास और सिर्फ विकास.

MP water contamination: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की सेंट्रल जोन बेंच ने राज्य के शहरों में सीवेज मिश्रित पानी की सप्लाई को नागरिकों के जीवन के अधिकार का हनन माना है. ग्रीन एक्टिविस्ट कमल कुमार राठी की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस शिव कुमार सिंह की बेंच ने पूरे प्रदेश के नगर निगमों और प्रदूषण बोर्ड को कटघरे में खड़ा किया है.










