
'दरिया पार कर ऑफिस जाने की टेंशन...', बारिश से बेहाल मुंबई के लोगों ने शेयर किए मीम्स
AajTak
मानसून से पहले ही मुंबई पर मानसून जैसी मुसीबत टूट पड़ी है. आज एक घंटे के भीतर 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. जगह-जगह जलजमाव के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालात ऐसे हैं कि अस्पतालों, मेट्रो और रेलवे स्टेशन में पानी भर गया, जिसकी वजह से मुबईकर को परेशानी का भी सामना करना पड़ा है.
मानसून से पहले ही मुंबई पर मानसून जैसी मुसीबत टूट पड़ी है. आज एक घंटे के भीतर 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. जगह-जगह जलजमाव के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालात ऐसे हैं कि अस्पतालों, मेट्रो और रेलवे स्टेशन में पानी भर गया, जिसकी वजह से मुबईकर को परेशानी का भी सामना करना पड़ा है.
नरीमन पॉइंट पर 104 मिमी, कोलाबा पंपिंग स्टेशन के पास 83 मिमी, म्युनिसिपल हेड ऑफिस के पास 80 मिमी, कोलाबा फायर स्टेशन के पास 77 मिमी, ग्रांट रोड पर 67 मिमी और मालाबार हिल पर 63 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा मानखुर्द, बांद्रा, सायन, हिंदमाता और दादर जैसे इलाकों में भी सड़कों पर पानी भर गया है.
आईएमडी मुंबई ने एक्स पर जानकारी दी है कि अगले 3-4 घंटों के दौरान मुंबई के विभिन्न हिस्सों में गरज के साथ बिजली गिरने और 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है. बाहर निकलते समय सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
मेट्रो स्टेशन में भी घुसा पानी
हालात ये है कि जब हाल ही में शुरू हुआ अचार्य अत्रे चौक अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन भारी बारिश के चलते पानी में डूबा हुआ पाया गया. यह स्टेशन मुंबई की एक्वा लाइन-3 का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत 10 मई 2025 को हुई थी.
यह स्टेशन बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) और वर्ली मुंबई के दो सबसे व्यस्त व्यावसायिक केंद्रों को जोड़ने के लिहाज से बेहद अहम माना जाता है, लेकिन बीती रात हुई मूसलधार बारिश के कारण स्टेशन में जलभराव हो गया, जिससे यातायात संचालन पर सवाल उठने लगे हैं.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











