
दमदार कोहली, शमी का बचाव-स्मिथ का सपोर्ट...जब विराट ने दिखाया बड़ा दिल
AajTak
वनडे की कप्तानी छिनने के बावजूद विराट कोहली ने बड़ा दिल दिखाया. उन्होंने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को सपोर्ट करने की बात कही. कोहली इससे पहले भी मोहम्मद शमी का बचाव और ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का सपोर्ट करके बड़ा दिल दिखा चुके हैं...
विराट कोहली हमेशा की बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. क्रिकेट करियर में उन्होंने बल्ले से तो अनगिनत रिकॉर्ड्स बनाते हुए दिग्गजों को अपना मुरीद बनाया ही है. साथ ही कई मौकों पर अपना बड़ा दिल दिखाते हुए भी लोगों को अपना फैन बनाया है. ऐसा ही उन्होंने कप्तानी छीनने के मामले में भी किया है. इससे पहले मोहम्मद शमी का बचाव और ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का सपोर्ट करके भी किया था.
दरअसल, विराट कोहली ने खुद ही टी20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनसे वनडे की कप्तानी भी छीन ली और दोनों ही फॉर्मेट का कप्तान रोहित शर्मा को बना दिया.
इन सबके बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुलासा करते हुए कहा था कि उन्होंने कोहली को टी20 में कप्तान बने रहने के लिए कहा था. इसके बाद विराट कोहली ने बुधवार (15 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बेबाकी से सवालों के जवाब दिए. उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि बीसीसीआई की तरफ से किसी ने भी उन्हें टी-20 में कप्तान बने रहने के लिए कोई बात नहीं कही.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












