
त्रिपुरा: पशु चोरी के शक में तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या
AajTak
त्रिपुरा के खोवाई जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. मवेशी चोरी के शक में तीन लोगों की ग्रामीणों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.
त्रिपुरा के खोवाई जिले में रविवार सुबह मवेशी चोरी के शक में तीन लोगों की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस क्रूरता की पुष्टि की है. इस घटना की पड़ताल में खुद पुलिस अधीक्षक भी जुटे हुए हैं. पुलिस अधीक्षक किरण कुमार ने बताया कि नमनजॉयपारा के ग्रामीणों ने सुबह करीब साढ़े चार बजे 5 मवेशियों को लेकर अगरतला की ओर जा रहे एक मिनी ट्रक को देखा. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक ग्रामीणों ने मिनी ट्रक का पीछा किया और उत्तरी महारानीपुर गांव के पास वाहन को रोकने में कामयाब रहे. ग्रामीणों ने मिनी ट्रक पर सवार तीन लोगों को घातक हथियारों से पीटना शुरू कर दिया और उनमें से दो को पीट-पीट कर मार डाला, जबकि अन्य भागने में सफल रहा. पुलिस अधिकारी ने कहा कि भीड़ ने उत्तरी महारानीपुर के पास एक आदिवासी बस्ती मुंगियाकामी में तीसरे व्यक्ति को पकड़ लिया और वहां उसकी हत्या कर दी.More Related News

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












