
झारखंड: लंबी बीमारी से ठीक होकर 8 महीने बाद रांची पहुंचे शिक्षा मंत्री जगरनाथ, सीएम हेमंत ने किया स्वागत
AajTak
झारखंड के शिक्षामंत्री जगरनाथ मंत्री लंबी बीमारी से ठीक होकर सोमवार देर रात चार्टर्ड प्लेन से रांची पहुंचे, उन्हें रिसीव करने खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे. 28 सितंबर 2020 को उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई थी.
झारखंड के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो लंबी बीमारी से ठीक होने के बाद सोमवार शाम चार्टर्ड प्लेन से रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद मौजूद रहे. शिक्षा मंत्री को डॉक्टरों की निगरानी में चेन्नई से रांची लाया गया है. सीएम सोरेन से मुलाकात के बाद जगरनाथ महतो रांची एयरपोर्ट से सीधे डोरंडा स्थित अपने आवास के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उन्होंने हाथ हिलाकर पत्रकारों और लोगों का अभिवादन किया. पहले कोरोना संक्रमण के बाद चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में इलाज करा रहे मंत्री जगरनाथ महतो ने इससे पहले अपने चिकित्सकों से मुलाकात की.More Related News

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












