
जी-भरकर शराब पी, बिना सलाह के खा लीं वियाग्रा की 2 गोली, फिर...
AajTak
Alcohol + Viagra Side effects: छककर शराब पीने के बाद एक शख्स ने वियाग्रा की दो गोलियां खा ली. इसके बाद शख्स ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो गया. फिर शख्स की मौत हो गई. शख्स अपनी महिला मित्र के साथ होटल में रुका हुआ था. इस मामले को लेकर एक मेडिकल जर्नल में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई है.
एक शख्स ने जमकर शराब पी, फिर उसने वियाग्रा की 2 गोलियां खा लीं. इसके बाद शख्स को स्ट्रोक पड़ गया. बाद में उसकी मौत हो गई. शख्स के पोस्टमार्टम की जानकारी 'जर्नल ऑफ फोरेंसिक मेडिसन' में भी विस्तार से प्रकाशित हुई है.
इस शख्स का पोस्टमार्टम करने वाले एम्स के डॉक्टर जय नारायण पंडित ने कहा- शख्स को स्लाइडनाफिल (वियाग्रा) दवा खाने की सलाह नहीं दी गई थी. बावजूद इसके उसने दवा का सेवन किया.
इस मामले से जुड़े डॉक्टरों ने बताया कि यह शख्स अपनी एक महिला मित्र के साथ होटल में रुका था. जहां उसने वियाग्रा की 50 एमजी की दो टेबलेट खा लीं.
हालांकि, इस शख्स की पहचान रिपोर्ट में जाहिर नहीं की गई है. यह बताया गया है कि शख्स का ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा बढ़ गया था. उसने पहले से शराब पी हुई थी. ब्लड एल्कोहल लेवल भी शरीर में तय मानक की तुलना में दोगुना था.
जब शख्स की हालत बुरी तरह बिगड़ गई तो उसे अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. मेडिकल जर्नल में यह बात नहीं बताई गई है कि शख्स ने किस ब्रांड की दवा खाई? भारत में किस जगह यह मामला सामने आया, मरीज कौन था. यह चीजें भी नहीं बताई गईं.
शराब पीने और वियाग्रा की गोली खाने के बाद शख्स को सिरदर्द और उल्टी हुई. हालांकि, इसके बावजूद शख्स की महिला मित्र ने किसी भी तरह की डॉक्टरी मदद नहीं ली. महिला ने दावा किया कि शख्स को पहले भी इस तरह के लक्षण नजर आ चुके थे.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.











