
जामिया के दीपावली समारोह में बाधा डालने वालों के खिलाफ FIR दर्ज, सख्त कार्रवाई की अपील
AajTak
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 22 अक्टूबर, 2024 को दीपावली समारोह के दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने रंगोली और दीप जलाने के कार्यक्रम में बाधा डाली, जिससे छात्रों के बीच झड़प और नारेबाजी हुई. हंगामे के दौरान "फिलिस्तीन जिंदाबाद" के नारे भी लगाए गए. विश्वविद्यालय प्रशासन ने घटना को छवि खराब करने का प्रयास मानते हुए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने विश्वविद्यालय की छवि को खराब करने की कोशिश को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. यह घटना 22 अक्टूबर, 2024 की शाम की है, जब कुछ अज्ञात लोग जामिया के परिसर में घुस आए और छात्रों द्वारा आयोजित दीपावली समारोह में बाधा डाली.
छात्रों ने दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता और दीप जलाने का कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें सभी धर्मों और समुदायों के छात्र उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे थे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी भाईचारा और शांति को बढ़ावा देना था, लेकिन बाहरी तत्वों ने अनुचित नारेबाजी कर समारोह में व्यवधान डालने की कोशिश की, जिससे परिसर में सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास हुआ.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस घटना को जामिया की छवि खराब करने का प्रयास माना है और इसे गंभीरता से लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस से इन अज्ञात बदमाशों और असामाजिक तत्वों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने की अपील की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. यह घटना विश्वविद्यालय के मूल्यों और उसके सांस्कृतिक एकता को प्रभावित करने का एक प्रयास था, जिसे विश्वविद्यालय प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और इससे निपटने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मंगलवार को दिवाली प्रोग्राम के दौरान जमकर हंगामा हुआ. प्रोग्राम के दौरान कुछ लोगों ने रंगोली और दीयों के साथ छेड़छाड़ की जिसके बाद बवाल शुरू हो गया. यह बवाल कैंपस के अंदर गेट नंबर-7 पर हुआ. छात्रों में झड़प और दोनों ओर से नारेबाजी भी कई गई थी. जानकारी के अनुसार, फिलहाल मामला शांत है.
आरोप है कि हंगामे के दौरान कुछ लोगों ने फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे भी लगाए. कुछ छात्रों के बीच झड़प की भी खबर सामने आई है. इस दौरान पुलिस ने कुछ अन्य छात्रों की मदद से मामले को शांत कराया और लोगों को दूर किया. कुछ देर बाद मामला शांत हो गया.

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

राजस्थान SOG ने OMR फ्रॉड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए RSSB के टेक्निकल हेड संजय माथुर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि 2018 की तीन भर्ती परीक्षाओं में OMR शीट और रिजल्ट से छेड़छाड़ कर अयोग्य उम्मीदवारों के अंक बढ़ाए गए. जांच में फोटोशॉप के जरिए हेरफेर, रिश्वतखोरी और आपराधिक साजिश का खुलासा हुआ है. मामले में IPC, आईटी एक्ट और राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर जांच जारी है.










