
जानिए कौन हैं BCCI के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी
AajTak
67 साल के रोजर माइकल हम्फ्री बिन्नी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, बिन्नी भारत के पहले एंग्लो-इंडियन क्रिकेटर हैं. भारतीय टीम की सबसे पहली विश्व कप जीत में उनका अहम योदगान था. 1983 में कपिल देव की कप्तानी में बिन्नी ने खेलते हुए यादगार प्रदर्शन दिया था. उस विश्व कप में बिन्नी सबसे ज्यादा 18 विकेट चटकाने वाले बॉलर थे. फिलहाल वो कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के पद को संभाल रहे थे.

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.











