
... जब किसी ने सोचा भी नहीं था कि 434 रन बनाकर हार जाएंगे कंगारू
AajTak
क्रिकेट इतिहास में आज (12 मार्च) का दिन बेहत खास है. 2006 में इसी दिन साउथ अफ्रीका ने जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर इतिहास रचा था. अफ्रीकी टीम ने वनडे इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.
क्रिकेट इतिहास में आज (12 मार्च) का दिन बेहत खास है. 2006 में इसी दिन साउथ अफ्रीका ने जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर इतिहास रचा था. अफ्रीकी टीम ने वनडे इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 434/4 रन बना डाले थे, जो उस वक्त का सबसे बड़ा स्कोर था. जवाब में साउथ अफ्रीका ने एक गेंद शेष रहते 438/9 रन बनाने का कारनामा किया था और ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हार मिली थी. साउथ अफ्रीका की इस जीत के हीरो हर्शल गिब्स रहे थे, जिन्होंने 111 गेंदों में 175 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली थी. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी. ओपनर्स एडम गिलक्रिस्ट (55) और साइमन कैटिच (79) ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े. गिलक्रिस्ट के आउट होने के बाद कप्तान रिकी पोंटिंग ने कमाल की बल्लेबाजी की. पोंटिंग ने 105 गेंदों में 164 रनों की तूफानी पारी खेली. पोंटिंग की इस पारी में 13 चौके और 9 छक्के शामिल थे. माइक हसी ने भी 51 गेंदों पर 81 रनों की शानदार पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में चार विकेट पर 434 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











