
चेहरे पर घूंघट और हाथ में गिटार... क्यों वायरल हो रही महिलाओं से घिरी नई दुल्हन
AajTak
शादी के बाद बहू की पहली झलक, पहला कदम और पहली रस्में हमेशा परिवार के लिए खास होती हैं. लेकिन इस बार मुंह दिखाई के मौके पर जो हुआ, उसने घरवालों से लेकर पड़ोसियों तक को हैरान कर दिया.
वैसे तो मुंह दिखाई में दुल्हन की शर्म, मुस्कान और झिझक देखने को मिलती है, लेकिन इस दुल्हन ने तो रस्मों को ही नया ट्विस्ट दे दिया. जैसे ही घूंघट ओढ़कर वो कमरे में बैठी, किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि अगले ही पल पूरा घर किसी लाइव कॉन्सर्ट की तरह गूंज उठेगा. ससुराल में मुंह दिखाई के समय… 'बहू रानी' बनी रॉकस्टार और आसपास ताली पीटते रह गए. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नई नवेली दुल्हन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ससुराल वालों के बीच घूंघट ओढ़ी यह ‘दुल्हन’ अचानक गिटार उठाती है, और माहौल ऐसा बना देती है कि सबकी निगाहें उसी पर टिक जाती हैं.
हाथ में गिटार लिए दुल्हन का वीडियो वायरल मुंह दिखाई में नई दुल्हन ने अचानक गिटार उठाकर ‘तेरा मेरा प्यार अमर…’ गाना शुरू किया. वीडियो वायरल हो गया. लोग बोले, “बहू नहीं, रॉकस्टार है!”जैसे ही उसके उंगलियों ने तारों को छुआ, कमरे में खामोशी पसर गई और फिर घूंघट के पीछे से एक सुरीली आवाज निकली.तेरा… मेरा… प्यार… अमर…”बस, फिर क्या था! कमरे में बैठा हर चेहरा खिल उठा। कोई Wow बोल पड़ा, कोई मुस्कुराने लगा, और कुछ लोग तो हैरानी में इतने खो गए कि पलक झपकना भूल गए. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @arsh__utkarsh पेज से पोस्ट किया गया, और देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया। कमेंट्स में लोगों ने दुल्हन की आवाज, आत्मविश्वास और उसकी जबरदस्त परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.

Paush Month 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह 2025 में 5 दिसंबर से शुरू होकर 3 जनवरी 2026 की पूर्णिमा तक चलेगा. यह महीना धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. परंपरा है कि इस समय नियमों और धार्मिक कर्तव्यों का पालन करने से जीवन में सौभाग्य, शांति और समृद्धि आती है.











