
घर-घर राशन योजना पर कांग्रेस बोली- AAP ने गरीबों का मजाक उड़ाया
AajTak
घर-घर राशन योजना को लेकर कांग्रेस ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को घेरा है. कांग्रेस नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व खाद्य मंत्री हारून यूसुफ ने आरोप लगाया कि इस मुद्दे पर केंद्र और केजरीवाल सरकार मिले हुए हैं.
घर-घर राशन योजना को लेकर कांग्रेस ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को घेरा है. कांग्रेस नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व खाद्य मंत्री हारून यूसुफ ने आरोप लगाया कि इस मुद्दे पर केंद्र और केजरीवाल सरकार मिले हुए हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार को घर-घर राशन पहुंचाने के बजाय गरीबों के राशन कार्ड बनवाने चाहिए. हारून यूसुफ ने कहा, 'इससे भद्दा मजाक दिल्ली के गरीबों के साथ नहीं हो सकता है. पिछले 4 साल हम सुन रहे हैं कि मुख्यमंत्री घरों में राशन पहुंचाएंगे. 2020 में एक टेंडर कैंसिल हुआ. 2021 में हुए टेंडर की फाइनेंसियल बिड का अता-पता नहीं है. इस योजना को ऐसे पेश किया जा रहा है कि जैसे गरीबों के लिए रामराज्य आ जाएगा. जबकि ये 100 परिवारों के लिए योजना है.'More Related News

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












