
ग्लासगो से लौटे, अब केदारनाथ जाएंगे पीएम मोदी, देखें आज सुबह
AajTak
पांच दिन का विदेश दौरा खत्म कर पीएम मोदी स्वदेश लौट आए हैं. ग्लासगो में पीएम मोदी को परंपरागत तरीके से भव्य विदाई दी गई. पीएम मोदी को विदाई देने बड़ी तादाद में भारतीय समुदाय के लोग ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे थे. पीएम ने भी ढोल में उनका साथ दिया. अब पीएम नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ जाएंगे और वहां पूजा-अर्चना करेंगे. इसके अलावा वो आदि शंकराचार्य की समाधि का लोकार्पण करेंगे और उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे. 5 नवंबर के कार्यक्रम को खास बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने खास तैयारी की है. देखें आज सुबह.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












