
गोवध जैसे महापाप भी मिटा सकता है पितरों का आशीर्वाद... हरिवंशपुराण में बताया गया है श्राद्ध का महत्व
AajTak
हरिवंश पुराण में श्राद्ध कल्प का विधान बताया गया है, साथ ही इस बात की व्याख्या भी की गई है कि पितृदेव अपने आशीर्वाद से मनुष्य को जीवन के तमाम झंझावात से कैसे बचाते हैं. यह कथा मार्कंडेय ऋषि ने भीष्म को और फिर भीष्म ने युधिष्ठिर को और आखिरी में ऋषि वैशंपायन ने राजा जनमेजय को सुनाई थी.
आश्विन मास के कृष्ण पक्ष के 15 दिन श्राद्ध या पितृ पक्ष के नाम से जाने जाते हैं. इन दिनों में खास तौर पर पितरों के लिए पिंडदान और तर्पण किया जाता है और मान्यता है कि इससे पितृ प्रसन्न होते हैं और उनके आशीष से वंश रक्षा तो होती ही है, साथ ही जीवन भी सफल होता है. श्राद्ध के महत्व को बताने वाली कई पौराणिक कथाएं पुराणों में दर्ज हैं. ऐसी ही एक कथा हरिवंश पुराण में आती है, जो कि महाभारत का ही एक परिशिष्ट भाग है.
हरिवंश पुराण में अध्याय 16 से अध्याय 24 तक श्राद्ध कल्प विधान की महिमा बताई गई है. यह महिमा तब बताई गई, जब जनमेजय को अपने पिता का श्राद्ध करना था. तब उन्होंने महर्षि वैशंपायन और महामुनि वेद व्यास से इसका महत्व और कारण पूछा था. इस प्रश्न के उत्तर में महर्षि वैशंपायन ने भीष्म पितामह की कथा सुनाई, जिन्होंने महाराज युधिष्ठिर को महर्षि मार्कंडेय के द्वारा बताया श्राद्ध का महत्व समझाया था.
कथा के अनुसार, मार्कंडेय ऋषि ने भीष्म को संबोधित करते हुए कहा कि यह सारा संसार श्राद्ध की ही श्रद्धा से चल रहा है और इसी के पुण्य से संतुलित भी है. इसके प्रमाण में वह एक कथा सुनाते हुए कहते हैं कि, प्राचीन काल में सात ब्राह्मणों ने श्राद्ध के प्रभाव से उत्तम जन्म प्राप्त किया था. इनके नाम थे – वागदुष्ट, क्रोधन, हिंसन, पिशुन, कवि, खसृम, और पितृवर्ती. ये सभी विश्वामित्र के पुत्र थे और अपने पिता के शाप के कारण विभिन्न योनियों में जन्म लेते रहे. फिर भी, श्राद्ध के पुण्य से उन्हें बाद में उत्तम जन्म और ज्ञान प्राप्त हुआ.
सात ब्राह्मणों का अधर्म और श्राद्ध का प्रभाव ये सात ब्राह्मण गार्ग्य के शिष्य बनकर उनके आश्रम में ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए रह रहे थे. एक बार गुरु की आज्ञा से वे उनकी दुधारू गाय और उसके बछड़े को वन में चराने ले गए. रास्ते में भूख से पीड़ित होने के कारण, उन्होंने गाय को मारने का क्रूर विचार किया. कवि और खसृम ने इसका विरोध किया, लेकिन अन्य भाइयों ने उनकी बात नहीं मानी. तब पितृवर्ती नाम के धर्मात्मा ब्राह्मण ने सुझाव दिया कि यदि गाय को मारना ही है, तो उसे पितरों के लिए श्राद्ध के रूप में अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से गाय को भी धर्म की प्राप्ति होगी और उन्हें अधर्म का दोष नहीं लगेगा. सभी ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया और गाय को पितरों के लिए अर्पित कर उसका उपयोग किया. इसके बाद, उन्होंने गुरु को झूठ बोलकर कहा कि गाय को सिंह ने मार डाला और बछड़े को गुरु को सौंप दिया. इस पापकर्म के कारण, मृत्यु के बाद ये सात भाई व्याध (शिकारी) के रूप में जन्मे.
विभिन्न योनियों में जन्म और श्राद्ध का फल पहले जन्म में व्याध (शिकारी) बनकर ये सात भाई दशार्ण देश में पैदा हुए. उनके नाम थे – निर्वैर, निर्वत, शांत, निर्मल, कृति, वैधस, और मातृवर्ती. ये सभी धर्म का पालन करते थे और झूठ से दूर रहते थे. अपने पूर्व जन्म के कर्मों का स्मरण करते हुए, वे ध्यान में लीन रहते थे. माता-पिता की मृत्यु के बाद, उन्होंने धनुष त्यागकर वन में अनशन द्वारा प्राण त्याग दिए. इसके बाद, उनके शुभ कर्मों के कारण वे कालंजर पर्वत पर मृग (हिरण) के रूप में उत्पन्न हुए. उनके नाम थे – उन्मुख, नित्यवित्रस्त, स्तब्धकर्ण, विलोचन, पंडित, घस्मर और नादी. इस जन्म में भी उन्हें पूर्व जन्म का स्मरण था. वे धैर्यपूर्वक कष्ट सहते और ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए तपस्या में लीन रहे.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.

Aaj 6 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 6 दिसंबर 2025, दिन-शनिवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि रात 21.25 बजे तक फिर तृतीया तिथि, मृगशिरा नक्षत्र सुबह 08.48 बजे तक फिर आर्द्रा नक्षत्र, चंद्रमा- मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.36 बजे से सुबह 10.54 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.

Phone Location Tracking: संचार साथी को लेकर चल रहा विवाद थमा ही था कि एक नया प्रस्ताव सामने आ गया है. इस प्रस्ताव पर सरकार अभी विचार कर रही है, जिसे COAI ने पेश किया है. इसके तहत सरकार के आदेश पर स्मार्टफोन कंपनियों को फोन में हमेशा लोकेशन ऑन रखनी होगी. यानी यूजर चाहे, तो भी इसे बंद नहीं कर पाएंगे. आइए जानते हैं पूरा मामला.








