
गले में QR-Code लटकाए मांगी भीख, जनता ने माना दमदार है आईडिया - Video
AajTak
असम के गुवाहाटी से वायरल हुए एक वीडियो में ट्रैफिक के बीच एक शख्स गले में PhonePe QR कोड लटकाए हुए भीख मांगता नजर आया. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से शेयर किया जा रहा है जिसपर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
देश डिजिटल हो गया है. सब्जी और फल के ठेलों से लेकर बड़े बड़े मॉल तक. तमाम जगहें ऐसी हैं, जहां डिजिटल पेमेंट ने जेब में कैश रखने का झंझट ही ख़त्म कर दिया है. तकनीक के इस युग में क्यू-आर कोड वक़्त की जरूरत हैं. इस बात को दुकानदारों की तरह ही भिखारियों ने भी समझा. जिसके बाद अब कई भिखारी ऐसे हैं, जो क्यू-आर कोड के जरिये भीख लेते नजर आ रहे हैं.
कुछ ऐसा ही मामला असम स्थित गुवाहाटी के एक दृष्टिबाधित व्यक्ति का है. जिसके भीख मांगने के तरीके ने उसे इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है. दरअसल ये व्यक्ति भीख लेने के लिए PhonePe QR कोड इस्तेमाल करता हुआ नजर आ रहा है.
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट X पर एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में दृष्टिबाधित व्यक्ति एक कार के पास आता है जहां एक व्यक्ति उसका क्यूआर कोड स्कैन करता है और उसे 10 रुपये ट्रांसफर करता है. मामले में दिलचस्प ये रहा कि पेमेंट रिसीव हुआ या नहीं वो बाकायदा इसे उस अजनबी व्यक्ति को सुनाता भी है.
इस वायरल वीडियो को गौरव सोमानी नाम के यूजर ने शेयर किया है और उन्होंने भिखारी के इस आईडिया को विचारोत्तेजक क्षण बताया है. वीडियो पोस्ट करते हुए गौरव ने बताया है कि कैसे गुवाहाटी में उन्हें एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जहां एक भिखारी डिजिटल लेन देन को बड़ी ही सहजता से स्वीकार करता हुआ नजर आ रहा है.
Stumbled upon a remarkable scene in bustling #Guwahati – a beggar seamlessly integrating digital transactions into his plea for help, using PhonePe! Technology truly knows no bounds. It's a testament to the power of technology to transcend barriers, even those of socio-economic… pic.twitter.com/7s5h5zFM5i
गौरतलब है कि ये कोई पहली बार नहीं है जब अब देश में भिखारियों को डिजिटल होते हुए देख रहे हैं. ऐसे उदाहरण मुंबई और अन्य मेट्रो शहरों में भी देखे गए, जिससे पता चलता है कि यूपीआई भुगतान कितना सुलभ हो गया है.

Akai ने अपने लेटेस्ट वॉशिंग मशीन रेंज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की लेटेस्ट रेंज टॉप लोड ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की है, जो अलग-अलग कैपेसिटी में आती है. इसमें 7.5Kg से लेकर 12Kg तक की कैपेसिटी वाली वॉशिंग मशीन मिलती है. इनमें इन-बिल्ट हीटर, मैजिक फिल्टर टेक्नोलॉजी समेत कई खास फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमतें.

Tesla ने पिछले साल जुलाई में अपनी Model Y इलेक्ट्रिक कार के साथ इंडिया में एंट्री की थी. पूरी तरह से इंपोर्ट कर के लाई जा रही इस कार पर हाई इंपोर्ट ड्यूटी लग रही है, जिसके चलते इसकी कीमत काफी ज्यादा है. शुरुआत में लोगों ने टेस्ला में दिलचस्पी दिखाई, लेकिन ख़बर है कि कई लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल करा दी है.

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर स्नान और दान केवल परंपरा नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि का विशेष अवसर माना जाता है. सही मुहूर्त में विधिपूर्वक स्नान-दान करने से सूर्यदेव की कृपा प्राप्त होती है. तो आइए जानते हैं कि आज मकर संक्रांति पर स्नान-दान का शुभ मुहूर्त कितने बजे तक रहने वाला है और यह भी जानेंगे कि स्नान दान के लिए कौन से अबूझ मुहूर्त मिलने वाले हैं.










