
गलियों में गैंगवॉर, सोशल मीडिया में हथियारों के साथ टशन... दिल्ली के 'पाताल लोक' में नाबालिग गैंग का खौफ
AajTak
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के पाताललोक में नाबालिग गैंग की दहशत है. भजनपुरा में गैंगवार के चलते एक लड़के के पेट में गोली मार दी गई है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि नाबालिग गैंगस्टरों ने आपसी रंजिश की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया है.
दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले (North East Delhi) के पाताललोक (Patallok) में नाबालिग गैंग की दहशत है. भजनपुरा (Bhajanpura) इलाके के सुभाष मोहल्ला में हाल ही में गैंगवार के चलते एक लड़के के पेट में गोली मार दी गई. बताया जा रहा है कि इस इलाके में पिछले कई सालों से नाबालिग गैंग एक्टिव है. आशंका जताई जा रही है कि नाबालिग गैंगस्टरों ने आपसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है.
फिलहाल गैंगवार की इस घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. वहीं इसमें घायल समीर को जग प्रवेश चंद अस्पताल ने गुरु तेगबहादुर अस्पताल में रेफर कर दिया है. बता दें कि ये वही सुभाष मोहल्ला है, जहां माया नाम के नाबालिगों के गैंग ने आतंक मचाया हुआ है.
बॉलीबुड मूवी 'शूटआउट एट लोखंडवाला' से प्रेरित हुआ समीर उर्फ माया ने नशा और जल्द पैसे कमाने के लिए अपनी इंस्टाग्राम पर king_maya_302 आईडी का एक अकाउंट भी बना रखा है, जिसके करीब 2000 लोग फॉलोअर्स भी हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव है माया
माया अकसर एक से एक हथियारों के साथ अपनी फोटो और वीडियो अपलोड करता है. हालांकि अब माया बालिग हो चुका है, वो बीते साल ही 18 साल का हुआ है. इससे पहले वो चार हत्याओं को भी अंजाम दे चुका है. जब 18 साल पूरे किए तभी माया ने अपनी गैंग के साथी की बर्थडे पार्टी से लौटते समय दो लोगों को गोली मार दी थी.
वर्चस्व जमाने के लिए दो लोगों को मारी थी गोली

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












