खालिस्तानी संगठनों का कच्चा चिट्ठा निकालने कनाडा पहुंची NIA टीम, भगोड़ा पन्नू समेत कई निशाने पर
AajTak
NIA का तीन सदस्यीय जांच दल, चार दिनों के विदेशी दौरे पर शुक्रवार को कनाडा पहुंच गया. यह दल भारत में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे खालिस्तानी संगठनों की फंडिंग के स्रोत का पता लगाएगा.
भारत में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे खालिस्तानी संगठन (Khalistani groups) अब राष्ट्रीय जांच ब्यूरो (NIA) के रडार पर हैं. NIA का तीन सदस्यीय जांच दल चार दिनों के दौरे पर शुक्रवार को कनाडा पहुंच गया. यह दल खालिस्तानी संगठनों की फंडिंग के स्त्रोत का पता लगाएगा. एनआईए, कनाडा के अलावा जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और ब्रिटेन आ रही आर्थिक मदद का पता भी लगाएगा.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.