
क्यों हैदराबाद हाउस में मिलते हैं विदेशी मेहमान, पुतिन भी वहां आएंगे! अंदर से कैसा है?
AajTak
क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.
दिल्ली में स्थित हैदराबाद हाउस आज दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेताओं की मेजबानी करता है. और आज, गुरुवार 4 दिसंबर, इसी शाही इमारत में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23वें भारत–रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए आमने-सामने बैठेंगे.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर क्यों हर बड़ा विदेशी मेहमान-अमेरिकी राष्ट्रपति से लेकर फ्रांसीसी राष्ट्रपति तक भारत में आते ही सबसे पहले इसी जगह का रुख करता है? इसके पीछे है एक राजसी इतिहास, जिसमें निजाम की आलीशान जिंदगी, अंग्रेज सरकार की राजनीतिक मजबूरियां, और आजादी के बाद भारतीय कूटनीति की बदलती हुई तस्वीर सब शामिल है.
कहानी की शुरुआत आजादी से पहले की है, जब भारत में 560 से ज्यादा रियासतें थीं।. इन रियासतों के मामलों को सुलझाने के लिए ब्रिटिश सरकार ने 1920 में ‘चैंबर ऑफ प्रिंसेस’ बनाया. इसके लिए दिल्ली में आए दिन बैठकों का आयोजन होता, और जब-जब किसी रियासत के प्रमुख को बुलाया जाता, उन्हें ठहरने की समुचित व्यवस्था ढूंढने में भारी परेशानी होती.
हैदराबाद रियासत के निजाम-मीर उस्मान अली खान इससे इतने परेशान हुए कि उन्होंने दिल्ली में अपना एक स्थायी शाही ठिकाना बनाने का निश्चय कर लिया. महीनों तक जगह ढूंढने के बाद नजर टिक गई राष्ट्रपति भवन के पास लगभग 12 एकड़ जमीन पर, जमीन खरीद ली गई, लेकिन महल का डिजाइन तैयार होने पर निजाम को लगा कि यह बिल्कुल पसंद नहीं आया. और आखिरी नतीजे से वह खुश नहीं हुए. उन्होंने इसे कभी अपना घर नहीं बनाया.
महल को बनाने में पैसे ऐसे बहाए गए, जैसे कोई आधुनिक दौर का किंगडम खड़ा किया जा रहा हो. शुरू में ही 26 लाख रुपये लगा दिए गए, जो बाद में बढ़कर लगभग 50 लाख रुपये तक पहुंच गए.
उस दौर में यह आंकड़ा हैरान करने वाला था. सजावट के लिए बर्मा से टीक की लकड़ी मंगवाई गई, न्यूयॉर्क से इलेक्ट्रिकल फिटिंग आईं, और इंटीरियर डिज़ाइन का काम लंदन की दो मशहूर कंपनियों को सौंपा गया. महल की दीवारें दुनिया भर की कला से सजीं.17 अंतरराष्ट्रीय पेंटिंग खरीदी गईं, लाहौर के अब्दुल रहमान चुगताई की 30 हैंडमेड पेंटिंग अलग से मंगाई गईं.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.

Paush Month 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह 2025 में 5 दिसंबर से शुरू होकर 3 जनवरी 2026 की पूर्णिमा तक चलेगा. यह महीना धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. परंपरा है कि इस समय नियमों और धार्मिक कर्तव्यों का पालन करने से जीवन में सौभाग्य, शांति और समृद्धि आती है.











