
‘कोहली कभी सूर्या-रोहित नहीं हो सकते, वो सिर्फ...’, विराट पर पूर्व PAK प्लेयर ने उठाए सवाल
AajTak
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने विराट कोहली के टी-20 करियर पर सवाल खड़े किए हैं. राशिद का कहना है कि कोहली कभी बेहतरीन टी-20 प्लेयर नहीं रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक, विराट कोहली सिर्फ एक बेहतरीन वनडे प्लेयर हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं और अब रंग में दिखने लगे हैं. एशिया कप में विराट कोहली अच्छे टच में दिख रहे हैं, लेकिन अभी भी उनकी आलोचना की जा रही है. पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच से पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ ने विराट कोहली पर सवाल खड़े किए. राशिद लतीफ ने एक टीवी शो में कहा कि विराट कोहली कभी बेहतरीन टी-20 प्लेयर ही नहीं रहे, हम उनसे केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ से कम्पेयर करते हैं, लेकिन ये भी कभी बेहतरीन टी-20 प्लेयर नहीं रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि विराट कोहली कभी भी सूर्यकुमार यादव या रोहित शर्मा जैसे नहीं बन सकते हैं, इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि विराट कोहली की वजह से ही आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स जैसी टीम फेल हो रही है. राशिद ने कहा कि विराट कोहली एक बेहतरीन वनडे प्लेयर हैं, जो एंकर की भूमिक निभा सकते हैं लेकिन वह रोहित या सूर्यकुमार जैसे प्लेयर नहीं बन सकते हैं.लंबे ब्रेक के बाद लौटे हैं कोहली आपको बता दें कि एशिया कप से पहले विराट कोहली ने करीब 40 दिनों का ब्रेक लिया था. इसके बाद वह सीधा एशिया कप में रहे, ऐसे में अब टी-20 वर्ल्डकप तक फैन्स को विराट कोहली लगातार एक्शन में देखने को मिलेंगे. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 35 रनों की पारी खेली थी, जबकि हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 59 रनों की पारी खेली. विराट कोहली का टी-20 रिकॉर्ड देखें तो वह शानदार रहा है, उनके नाम 31 अर्धशतक हैं. विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल 3400 से अधिक रन बनाए हैं, उनका औसत 50 से अधिक का है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












