
कोलकाता की ये कॉफी शॉप बनी है इंटरनेट सेंसेशन, खासियत जान दंग रह जाएंगे आप
AajTak
इन दिनों कोलकाता के टॉलीगंज मेट्रो स्टेशन के पास एक अनोखी कॉफी शॉप इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बनी हुई है. इस कॉफी शॉप की खासियत है इसके मालिक की क्रिएटिविटी और इसकी साज सज्जा.
कहते हैं न दुनिया के कोने- कोने में कलाकार छिपे हैं लेकिन हर किसी की परिस्थिति ऐसी नहीं होती कि उन्हें पहचान मिल सके. कोलकाता के टॉलीगंज मेट्रो स्टेशन के पास एक अनोखी कॉफी शॉप इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बनी हुई है. इस कॉफी शॉप की खासियत है इसके मालिक की क्रिएटिविटी और इसकी साज सज्जा.
दरअसल, ये दुकान श्यामा प्रसाद डे की है जो एक प्रोफेश्नल कार्टूनिस्ट और स्कैच आर्टिस्ट हैं. प्रोफेश्नल कार्टूनिस्ट होने के बावजूद श्यामा प्रसाद ने घर की वित्तीय दिक्कतें दूर करने के लिये ये कॉफी शॉप खोलनी पड़ी लेकिन उनके अंदर का कलाकार यहां भी नहीं छुप सका. इनकी पूरी दुकान, यहां तक कि काफी के कपों पर भी इनके बनाए कार्टून हैं.
श्यामा कहते हैं कि आज लोग हंसना भूल गए हैं और मैं उन्हें अपनी कालाकारी से हंसाना चाहता हूं. वे सुबह 4 बजे से लेकर 11 बजे तक कॉफी बेचते हैं.
डे की कहानी तब लोगों के सामने आई जब एक इंस्टाग्राम व्लॉगर अराधना चैटर्जी ने इसके बारे में वीडियो शूट किया. डे की नीले रंग की दुकान का हर कोना उनके बनाए कार्टून से सजा हुआ है, जिसमें कैलिग्राफिक कोट्स, कार्टून और इंट्रीकेट स्केच शामिल हैं.
सवाल है कि इतने अच्छे कार्टूनिस्ट को ऐसी क्या परेशानी हुई कि उन्हें कॉफी शॉप खोलनी पड़ी? दरअसल, कोरोना काल में लाखों लोगों की तरह बतौर कार्टूनिस्ट डे का काम भी ठप पड़ गया था.
ऐसे में उन्होंने परिवार का खर्चा चलाने के लिए कॉफी की ये दुकान खोली. अब उनकी दुकान में कॉफी तो बिकती ही है. साथ ही लोग कार्टून और स्कैच भी खरीद कर ले जाते हैं. लोग यहां उनकी बनाई तस्वीरों के साथ सेल्फी लेते हैं और कॉफी का मजा भी. श्यामा के कार्टून कोलकाता की जीवंत कहानी बयान करते हैं.

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.











