
कॉलिंग फीचर के साथ Molife Sense 510 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, कीमत 5,000 रुपये से कम
AajTak
भारत का मोबाइल और लाइफस्टाइल एक्सेसरी ब्रांड Molife ने अपने नए स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच का नाम Molife Sense 510 दिया गया है. कंपनी ने कहा है ये भारत की बनी पहली स्मार्टवॉच है जिसमें कॉलिंग, कैमरा और मीडिया कंट्रोल फीचर्स और डुअल ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्शन दिए गए हैं.
भारत का मोबाइल और लाइफस्टाइल एक्सेसरी ब्रांड Molife ने अपने नए स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच का नाम Molife Sense 510 दिया गया है. कंपनी ने कहा है ये भारत की बनी पहली स्मार्टवॉच है जिसमें कॉलिंग, कैमरा और मीडिया कंट्रोल फीचर्स और डुअल ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्शन दिए गए हैं. Molife Sense 510 स्मार्टवॉच ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन पर Amazon Prime Day sale 2021 में उपलब्ध होगी. इसके अलावा ये स्मार्टवॉच molifeworld.com पर भी उपलब्ध होगी. इसे पहले 5 दिन तक 3,999 रुपये में बेचा जाएगा. इसके बाद इसे 4,499 रुपये में बेचा जाएगा. ये बड़े प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगी. इस दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसे ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है. इसके साथ एक एक्सट्रा स्ट्रैप भी दिया जा रहा है.
10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

राजस्थान SOG ने OMR फ्रॉड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए RSSB के टेक्निकल हेड संजय माथुर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि 2018 की तीन भर्ती परीक्षाओं में OMR शीट और रिजल्ट से छेड़छाड़ कर अयोग्य उम्मीदवारों के अंक बढ़ाए गए. जांच में फोटोशॉप के जरिए हेरफेर, रिश्वतखोरी और आपराधिक साजिश का खुलासा हुआ है. मामले में IPC, आईटी एक्ट और राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर जांच जारी है.










