
कैसे याद किया था UP में अपना भाषण, Sanjay Dutt ने सुनाया अपना पुराना किस्सा
AajTak
अभिनेता संजय दत्त केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बुलावे पर एक कार्यक्रम में नागपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने भाषण की तैयारी करने का अपना एक पुराना किस्सा शेयर किया. बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने बताया कि कैसे एक कार्यक्रम में नेता अमर सिंह ने उन्हें लखनऊ में आमंत्रित किया था लेकिन वो भाषण याद नहीं कर सकते थे. अपना भाषण लिखने और याद करने के लिए अमर सिंह ने संजय दत्त को कुछ टिप्स और शॉर्टकट दिए. अमर सिंह के टिप्स से संजय ने भाषण लिखा और रात भर बैठ कर याद भी किया लेकिन जब वो मंच पर पहुंचे और भाषण देने का समय आया तो बहुत गड़बड़ हो गई. देखें ये वीडियो.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












