
कैसे काम करेगा UPI ATM? पैसे निकालने के लिए नहीं पड़ेगी कार्ड की जरूरत, तुरंत मिलेगा कैश
AajTak
UPI ATM: आपने तमाम बैंकों के ATM के बारे में सुना होगा, लेकिन UPI ATM शायद ना देखा हो. क्योंकि ये अभी बहुत जगहों पर उपलब्ध नहीं है. इसलिए सभी को इसके बारे में जानकारी नहीं है. इस ATM का इस्तेमाल करके आप बिना कार्ड के भी पेमेंट हासिल कर सकते हैं. वैसे तो ये सुविधा कई बैंक्स भी देते हैं, लेकिन इस ATM से पैसे UPI की मदद से निकलते हैं.
डिजिटल पेमेंट ने देश में लेन-देने के तरीके को पूरी तरह से बदल के रख दिया है. अब किसी को शॉपिंग पर जाना हो, या फिर बाजार से सब्जी खरीदनी हो, पॉकेट में फोन होना चाहिए. इस फोन की मदद से आप UPI पेमेंट करके तमाम चीजों को आसानी से खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको कैश या कार्ड रखने की जरूरत भी नहीं है.
हालांकि, इतनी सुविधाओं के बाद भी कई बार हम कैश ना होने से जूझते हैं. ऐसी ही परिस्थिति में हमें कई बार किसी को UPI पेमेंट करके कैश लेना पड़ता है.
ऐसी जगहों पर जहां लोग UPI पेमेंट या ऑनलाइन पेमेंट नहीं लेते हैं, कैशलेस होना एक बड़ी चुनौती है. खासकर टूरिस्ट स्पॉट पर इस तरह की समस्याओं का सामना कई बार करना पड़ता है. अब इन समस्याओं से निपटने का आसान तरीका मार्केट में आ चुका है.
हम बात कर रहे हैं UPI ATM की, जिसकी मदद से आप बिना कार्ड से भी कैश विड्रॉ कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास सिर्फ अपना फोन होना चाहिए. अब सवाल आता है कि ये UPI ATM काम कैसे करता है.
ये भी पढ़ें- ATM से पैसे निकालने के लिए नहीं होगी कार्ड की जरूरत, मोबाइल से होगा काम
सबसे पहले आपको किसी UPI ATM पर जाना होगा. यहां आपको कार्ड लेस ट्रांजेक्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको स्क्रीन पर कई सारे अमाउंट्स नजर आएंगे, जिसमें से आपको किसी एक अमाउंट को सलेक्ट करना होगा. अमाउंट सलेक्ट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक QR कोड दिखेगा, जिसे आपको अपने फोन से स्कैन करना होगा.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










