
कुत्ते ने काट ली थी महिला की नाक... करवानी पड़ी 16 सर्जरी और डॉक्टर्स ने बना दी दूसरी नाक!
AajTak
एक महिला की नाक को कुत्ते ने काट लिया था, जिसके बाद डॉक्टर्स ने सर्जरी करके उनके नया नाक लगाया है.
आपने कुत्तों के हमले के कई वीडियो देखे होंगे, जिनमें देखने को मिलता है कुत्ते ज्यादा किसी शख्स को ज्यादा नुकसान पहुंचा देते हैं. इन कुत्तों के काटने से लोगों को क्या खामियाजा भुगतना पड़ता है, यहां हम ऐसी ही एक कहानी बता रहे हैं. कुछ साल पहले एक कु्त्ते ने एक महिला की नाक को काट लिया था. इसका नतीजा ये हुआ कि महिला को दूसरी नाक लगानी पड़ी. खास बात ये है कि डॉक्टर्स ने ऐसा करके भी दिखा दिया है और महिला के फॉरहेड से कुछ हिस्सा लेकर डॉक्टर्स ने महिला को नई नाक लगा दी.
ये मामला फ्रांस के Toulouse का है, जहां महिला की सर्जरी की गई है और सिर से स्किन आदि निकालकर महिला की नाक बनाई गई है. अब ये महिला पहले जैसी दिखने लगी है और उन्हें अच्छा लग रहा है. जॉर्डन विल्सन नाम की एक महिला पर साढ़े तीन साल पहले एक कुत्ते ने अटैक कर दिया था और नाक को पकड़ने के बाद उसे छोड़ ही नहीं रहा था. कुत्ते ने इतना भयानक काटा कि नाक के टुकड़े को निगल भी लिया.
करवाई 16 सर्जरी
अब महिला ने पहले जैसा चेहरा पाने के लिए अपनी 16 सर्जरी करवाई, जिसमें बाद उनका पहले जैसा नाक हो पाया है. ये नाक उनके सिर से बनाया गया है. महिला ने बताया कि जब उनकी सर्जरी हो रही थी, उस वक्त उनके चेहरे की शेप काफी अजीब हो रखी थी और उस वक्त उन्हें पब्लिक प्लेस में जाने पर अजीब लगता था.
महिला ने बताया, 'मुझे नहीं लगता कि मैं कभी पूरी तरह से पहले जैसी महसूस कर पाऊंगी, लेकिन हाल ही में दोस्तों और परिवार से मुझे तारीफ मिल रही हैं कि मैं फिर से पहले जैसी दिखने लगी हूं अब ज़िंदगी और सुंदरता के बारे में मेरा नजरिया बिल्कुल बदल गया है, ऐसी बहुत सी चीज़ें हैं जो इन बाहरी चीजों से ज्यादा जरूरी हैं.'
3 साल में चला इलाज

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











