
कांग्रेस भी अयोध्या से करेगी चुनावी अभियान की शुरुआत, 7 अक्टूबर को निकालेगी प्रतिज्ञा यात्रा
AajTak
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी दो चरणों में प्रतिज्ञा यात्रा निकालेगी. प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत 7 अक्टूबर को अयोध्या से होगी और समापन गोरखपुर में 12 अक्टूबर को होगा और दूसरे चरण की प्रतिज्ञा यात्रा 17 अक्टूबर से शुरू होगी.
सपा, बसपा के बाद अब कांग्रेस भी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राम की नगरी अयोध्या से अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है. कांग्रेस अयोध्या से प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत करेगी. हालांकि, इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में पार्टी के लिए चुनावी माहौल बनाने के लिए 29 सितंबर से चार जनसभाएं करेंगी.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












