
कमेंट्री या IPL? T20 WC के बाद कहां जाएंगे रवि शास्त्री, ऑफर्स की भरमार
AajTak
टीम इंडिया के मौजूदा कोच रवि शास्त्री का कॉन्ट्रैक्ट टी-20 वर्ल्डकप के बाद खत्म हो रहा है. ऐसे में उनके एक बार फिर कमेंट्री के फील्ड में पहुंचने के आसार हैं, जबकि कुछ रिपोर्ट्स आईपीएल टीम की कोचिंग ऑफर्स का दावा कर रही हैं.
टी-20 वर्ल्डकप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है. टीम इंडिया के नए कोच की जिम्मेदारी अब पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ संभालेंगे. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि रवि शास्त्री क्या एक बार फिर कमेंट्री करते हुए दिख सकते हैं. हालांकि, रिपोर्ट्स ये भी हैं कि उन्हें कुछ आईपीएल टीम से कोचिंग के लिए संपर्क किया गया है. Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, नई-नवेली टीम अहमदाबाद की ओर से रवि शास्त्री और उनके साथी कोचिंग स्टाफ से संपर्क साधा गया है. अहमदाबाद रवि शास्त्री को अपनी टीम का कोच, भरत अरुण को बॉलिंग कोच और आर. श्रीधर को बॉलिंग कोच बनाना चाहती है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टी-20 वर्ल्डकप के बाद ही रवि शास्त्री इसपर कोई फैसला ले सकते हैं. बता दें कि पहले कयास लगाए जा रहे थे कि रवि शास्त्री एक बार फिर कमेंट्री करते दिखाई दे सकते हैं, जहां पिछले दो दशक में उन्होंने काफी नाम कमाया है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











