
कमरे में घुसा किंग कोबरा, लेकिन लड़का भागने के बजाय लेने लगा सेल्फी, Viral Video
AajTak
कल्पना कीजिए, अगर आपके कमरे में अचानक एक सांप घुस आए तो आप सबसे पहले क्या करेंगे? जाहिर है, आप उससे दूर जाने की कोशिश करेंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स के कमरे में किंग कोबरा घुस आया और जनाब ने उससे दूर भागने के बजाय उसके साथ सेल्फी ले ली!
कल्पना कीजिए, अगर आपके कमरे में अचानक एक सांप घुस आए तो आप सबसे पहले क्या करेंगे? जाहिर है, आप उससे दूर जाने की कोशिश करेंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स के कमरे में किंग कोबरा घुस आया और जनाब ने उससे दूर भागने के बजाय उसके साथ सेल्फी ले ली!
वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों की धड़कनें तेज कर दी हैं. वीडियो में एक शख्स अपने बिस्तर पर आराम से लेटा हुआ नजर आता है, और उसके पैरों पर से एक विशालकाय किंग कोबरा धीरे-धीरे सरकता हुआ गुजरता है. हैरानी की बात यह है कि शख्स न तो घबराता है, न चीखता है, और न ही वहां से भागने की कोशिश करता है. बल्कि वह जो करता है, वही इस वीडियो को वायरल बना देता है.
वीडियो को लेकर कई सोशल मीडिया अकाउंट्स का दावा है कि यह घटना उत्तराखंड की है, हालांकि aajtak.in इस वीडियो की लोकेशन की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर पाया है.
देखें वायरल वीडियो
जब किंग कोबरा ने कमरे में मारी इंट्री

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












