
कनाडा में कहां ‘गायब’ हो गए दूसरे देशों से आए 47 हजार स्टूडेंट्स? यहां भारत से भी जाते हैं कई छात्र
AajTak
आईआरसीसी ने दावा किया है कि 19 हजार भारतीय समेत 47 हजार से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय छात्रों ने पिछले साल किसी यूनिवर्सिटी में प्रवेश ही नहीं लिया. यह सभी स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गए थे. इन्हें चिह्नित कर मामले की जांच चल रही है.
भारतीय छात्रों के लिए कनाडा हाई एजुकेशन के लिए पसंदीदा स्थलों में से एक रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से एच-1 बी वीजा की फीस बढ़ाए जाने के बाद छात्रों का रुझान फिर कनाडा की तरफ हो रहा है.कनाडा में सुरक्षित वातावरण, पढ़ाई के बाद के अवसरों और काम करने से जुड़े अधिकारों ने इसे उनके लिए और आकर्षक बना दिया है.
हाल ही में हुए अप्लाईबोर्ड के सर्वे में पाया गया कि विदेश में पढ़ने वाले 94 प्रतिशत भारतीय छात्र अब भी कनाडा को पहली पसंद के रूप में देखते हैं. लेकिन, अब खबरें आ रही हैं कि कनाडा में कई छात्र वहां रह तो रहे हैं, लेकिन कॉलेजों से जुड़े रिकॉर्ड में उनका नाम कहीं भी नहीं है.
आईआरसीसी ने चिह्नित किए कई अंतरराष्ट्रीय छात्र
इमीग्रेशन, रेफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) ने खुलासा किया है कि वहां पढ़ने वाले 47,175 अंतरराष्ट्रीय छात्रों (कुल आठ प्रतिशत) को स्टडी परमिट की शर्तों और नियमों का पालन न करने के लिए (Potentially Non-Compliant) चिह्नित किया गया है.
रिकॉर्ड से नाम गायब
डेटा के मुताबिक, साल 2024 की शुरुआत में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा आए 47,715 विदेशी नागरिकों को उनके संस्थानों ने "अप्रवेशित" घोषित किया था, मतलब वो यूनिवर्सिटीज में पहुंचे ही नहीं. इनमें 19,582 भारतीय और 4,279 चीनी छात्र शामिल थे.

Aaj 10 November 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 10 नवंबर 2025, दिन- सोमवार, मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, पुनर्वसु नक्षत्र शाम 18.48 बजे तक फिर पुष्य नक्षत्र, चंद्रमा- मिथुन में दोपहर 13.03 बजे तक फिर कर्क में, सूर्य- तुला में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.43 बजे से दोपहर 12.27 बजे तक, राहुकाल- सुबह 08.01 बजे से सुबह 09.22 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.












