
कई नाम, नया चेहरा.. यूं पुलिस के लिए छलावा बन गया बिहार का ये शातिर बदमाश
AajTak
रवि कुमार गुप्ता उर्फ रवि पेशेंट उर्फ मास्टर जी उर्फ नेता जी और न जाने क्या-क्या. कोई एक से ज़्यादा नाम रख ले, तो इसमें हैरानी की कोई बात नहीं. लेकिन कोई हर छह महीने में नए चेहरे के साथ दुनिया के सामने हाज़िर हो जाए, तो हैरान होना लाज़िमी है.
पटना में एक जौहरी की दुकान में 4 लुटेरे पहुंचते हैं. वे चारों दुकान से करीब 14 करोड़ रुपये के जेवर लूट लेते हैं. लेकिन भागते वक्त उनमें से एक लुटेरा बाइक से गिर जाता है. लोग उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर देते हैं. इसके बाद वो लुटेरा पुलिस को पूछताछ में बताता है कि इस लूट का मास्टरमाइंड रवि पेशेंट है. पुलिस उसे एक तस्वीर दिखाकर कहती है कि क्या ये वही है? इसके बाद इस कहानी में दो ऐसे मोड आए, जिन्हें जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












