
कंबोडिया के जंगलों में दहाड़ेंगे हिंदुस्तानी बाघ, भारत भेज सकता है चार टाइगर
AajTak
कंबोडिया का आखिरी बाघ 2007 में पूर्वी प्रांत मोंडुलकिरी में एक कैमरा ट्रैप पर देखा गया था. सितंबर 2017 में, कंबोडियाई सरकार ने WWF की मदद से देश में बाघों को फिर से लाने की योजना की घोषणा की. अवैध शिकार, निवास स्थान की कमी और अन्य कारकों के कारण कंबोडिया ने अपने सभी बाघ खो दिए.
कंबोडिया के जंगलों में बाघों को फिर से लाने में मदद के लिए भारत नवंबर-दिसंबर तक चार बाघ भेज सकता है. सूत्रों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. भारत ने नवंबर 2022 में दुनिया की पहली अंतरराष्ट्रीय बाघ पुनरुत्पादन परियोजना के लिए कंबोडिया के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.
अंतिम फैसला होना अभी बाकी है
कंबोडिया की नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी के अधिकारियों और कंबोडिया में भारतीय राजदूत देवयानी खोबरागड़े ने कुछ दिन पहले एक ऑनलाइन मीटिंग में हिस्सा लिया और नवंबर-दिसंबर तक कंबोडिया में चार बाघ भेजने के प्रस्ताव पर चर्चा की. एक सूत्र ने बताया कि हालांकि एक अंतिम फैसला होना अभी बाकी है.
एनटीसीए के सदस्य सचिव गोबिंद सागर भारद्वाज ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, 'प्रस्ताव के संबंध में कंबोडियाई अधिकारियों के साथ लगातार बातचीत चल रही है. एनटीसीए ने उनसे एक विस्तृत एक्शन प्लान भेजने का अनुरोध किया है. इसकी जांच की जाएगी और तकनीकी समिति के सामने रखा जाएगा.'
चार बाघ भेज सकता है भारत
उन्होंने कहा कि तकनीकी समिति की सिफारिशों के आधार पर अथॉरिटी की ओर से उचित फैसला लिया जाएगा. एक अन्य सूत्र ने बताया कि चार बाघों, एक नर और तीन मादा, को भारत के पश्चिमी घाटों से कंबोडिया के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में कार्डोमोम हिल्स में भेजने की योजना है. वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड के मुताबिक, कंबोडिया में संरक्षणवादियों ने 2016 में बाघों को 'कार्यात्मक रूप से विलुप्त' (functionally extinct) घोषित कर दिया.

मुंबई की सत्ता की असली परीक्षा माने जाने वाले बीएमसी चुनाव के नतीजों ने एक बार फिर शहर की राजनीति को केंद्र में ला दिया है. देश की सबसे अमीर नगर निगम के जनादेश को सिर्फ स्थानीय चुनाव नहीं, बल्कि महाराष्ट्र की सियासत की दिशा तय करने वाला संकेत माना जा रहा है. विकास, जवाबदेही और नेतृत्व को लेकर जनता के फैसले पर अब सभी दल अपनी-अपनी व्याख्या कर रहे हैं.

महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों के नतीजों के बीच शिवसेना (शिंदे गुट) नेता संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की पार्टियों पर तीखा हमला बोला है. निरुपम ने कहा कि मुंबई अब भाषा और प्रांत की राजनीति से आगे निकल चुकी है और उसे ज़हर भरे विचार नहीं बल्कि विकास चाहिए. उनके मुताबिक, मुंबईकरों ने एजेंडा तय कर दिया है. विकास, विकास और सिर्फ विकास.

MP water contamination: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की सेंट्रल जोन बेंच ने राज्य के शहरों में सीवेज मिश्रित पानी की सप्लाई को नागरिकों के जीवन के अधिकार का हनन माना है. ग्रीन एक्टिविस्ट कमल कुमार राठी की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस शिव कुमार सिंह की बेंच ने पूरे प्रदेश के नगर निगमों और प्रदूषण बोर्ड को कटघरे में खड़ा किया है.










