
'उमरान जैसी फास्ट बॉलिंग नहीं कर सकता, इसलिए...' हर्षल पटेल ने बताया सफल गेंदबाजी का राज
AajTak
साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच से भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने कहा- हर्षल ने कहा, ‘मैं गति को लेकर चिंता नहीं करता क्योंकि मैं उमरान मलिक जितनी तेजी से गेंदबाजी नहीं कर सकता...
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के पास उमरान मलिक जैसी स्पीड नहीं है. मगर उनका मानना है कि अपने इंटरनेशनल करियर को लंबा खींचने के लिए उन्हें अपने खेल यानी बॉलिंग में ‘विविधता’ बरकरार रखनी होगी और इसे लगातार विकसित करना होगा.
पिछले साल नवंबर में टी20 विश्व कप के बाद भारत की ओर से डेब्यू करने वाले हर्षल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में छह महीने से अधिक समय में 11 मैच में 19.52 की औसत से 17 विकेट चटकाए हैं.
धीमी गति की पिचें हर्षल की गेंदबाजी शैली के अधिक अनुकूल हैं और ऐसा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले दो मुकाबलों में जाहिर हुआ, जबकि पहले मैच में फिरोजशाह कोटला पर वह काफी महंगे साबित हुए थे.
'दो साल से लोग मुझे समझने की कोशिश कर रहे'
हर्षल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच से एक दिन पहले कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो पिछले दो साल से (आईपीएल में) लोग यह समझने का प्रयास कर रहे हैं कि मैं कैसी गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं. गेंदबाज को विरोधी खिलाड़ी जितना अधिक खेलेंगे उतना वे महसूस करेंगे कि गेंदबाज का मजबूत पक्ष और गेंदबाजी का तरीका क्या है.’
'बल्लेबाजों से एक कदम आगे रहना मेरा काम'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












