
उपचुनाव में मिटी दूरियां: कहीं दुश्मनी भुलाकर प्रचार, तो कहीं पुराने प्रतिद्वंदी के बेटे के लिए कैंपेन...
AajTak
बिहार के मोकामा और गोपालगंज के अलावा हरियाणा के आदमपुर सहित सात विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान है. उपचुनाव में नई सियासी इबारत लिखी जा रही है. चिराग पासवान सारी राजनीतिक दर्द को भुलाकर बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हैं तो हरियाणा में दुष्यंत चौटाल ने बिश्नोई परिवार के प्रतिद्धंदिता को भुला दिया है.
देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार आज मंगलवार शाम पांच बजे थम जाएगा. बिहार की मोकामा-गोपालगंज, हरियाणा की आदमपुर, उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ, मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट, तेलंगाना की मुनुगोड़े और ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को मतदान है. उपचुनाव के प्रचार में सियासी दुश्मनी मिटती हुई नजर आई. बिहार में बीजेपी के लिए चिराग पासवान प्रचार करते नजर आए तो हरियाणा में जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने अपने पुराने प्रतिद्धंदी के बेटे के लिए वोट मांगा.
बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव बिहार में सियासी बदलाव के बाद पहली बार हो रहे उपचुनाव में सियासी दुश्मनी भुलाकर साथ खड़े नजर आए. गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर नीतीश और तेजस्वी की पहली परीक्षा तो बीजेपी के लिए भी इम्तिहान है. मोकामा सीट पर आरजेडी से पूर्व विधायक अनंत कुमार की पत्नी नीलम देवी और बीजेपी से बाहुबली ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी के बीच मुकाबला है. गोपालगंज सीट पर बीजेपी से पूर्व विधायक सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी, आरजेडी से मोहन प्रसाद गुप्ता और बसपा से अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव की पत्नी इंदिरा यादव को मैदान में है.
बिहार में मिटी सियासी दूरियां पार्टी, पद और बंगला गंवाने के बाद भी चिराग पासवान ने बीजेपी का उपचुनाव में समर्थन किया. चिराग ने उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार भी किया ताकि महागठबंधन के कैंडिडेट को मात दे सकें. इस तरह से बीजेपी के साथ फिर से हाथ मिलने की पठकथा लिख दी है. वहीं, उपचुनाव महागठबंधन के प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है, जिसके चलते तेजस्वी यादव ने पूरी ताकत झोंक दी है. सीएम नीतीश कुमार भले ही बाहुबली अनंत सिंह की पत्नि के चुनाव प्रचार करने नहीं गए, लेकिन गठबंधन की मजबूरी के चलते वीडियो जारी कर मोकामा की जनता से आरजेडी को वोट देने की अपील की. ऐसे में उपचुनाव के नतीजों का असर बिहार की भविष्य की सियासत पर भी पड़ सकता है.
हरियाणा में प्रतिद्वंदी के बेटे के लिए कैंपेन हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भजनलाल परिवार की साख दांव पर है. बीजेपी से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्वोई, कांग्रेस से जयप्रकाश, इनेलो से कुरडा राम और AAP से सत्येंद्र सिंह मैदान में है. हालांकि, इस सीट का कांग्रेस और बीजेपी के बजाय भूपेंद्र हुड्डा बनाम कुलदीप बिश्नोई के बीच मुकाबला बना चुका है. ऐसे में भजनलाल और देवीलाल परिवार के बीच चली आ रही राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के बावजूद डिप्टीसीएम दुष्यंत चौटाला ने कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई के लिए प्रचार किया. हालांकि, एक समय दुष्यंत चौटाला और कुलदीप बिश्नोई हिसार सीट पर एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ते रहे हैं, लेकिन अब बिश्नोई बीजेपी के साथ आ गए हैं. कांग्रेस भी इस सीट पर पूरी ताकत झोंक रखी है और हुड्डा परिवार ने मोर्चा संभाल रखा है.
यूपी में बीजेपी और सपा की सीधी लड़ाई उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में सपा और बीजेपी की सीधी लड़ाई है. सपा से विनय तिवारी मैदान में है तो बीजेपी से पूर्व विधायक स्व. अरविंद गिरि के बेटे अमन गिरी को उतार रखा है. कांग्रेस और बसपा ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, जिसके चलते सपा बनाम बीजेपी के बीच लड़ाई है. बीजेपी हर हाल में इस सीट को अपने पास रखने की कवायद में हो, जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर केशव मौर्य और बृजेश पाठक सहित तमाम दिग्गज नेता ताकत लगा रखी है.
वहीं, सपा आजमगढ़-रामपुर लोकसभा सीट पर मिली हार का हिसाब बराबर करना चाहती है, लेकिन अखिलेश यादव चुनाव प्रचार में नहीं उतरे हैं. यह सीट ब्राह्मण, कुर्मी और मुस्लिम मानी जाती है. ऐसे में देखना है कि इस पर बीजेपी अपनी जीत का परचम बरकरार रखती है या फिर सपा की साइकिल को मिलेगी रफ्तार?

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.












