
उन्मुक्त चंद का अमेरिकी क्रिकेट में धमाल, शतकीय पारी में बरसाए चौके-छक्के
AajTak
अमेरिका की माइनर लीग क्रिकेट में सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए उन्मुक्त चंद ने नाबाद 132 रनों की तूफानी पारी खेली.
अपनी कप्तानी में भारत को 2012 का अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद ने अब अमेरिकी क्रिकेट में धमाल मचाना शुरू कर दिया है. सोमवार को अमेरिका की माइनर लीग क्रिकेट में सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए उन्मुक्त चंद ने नाबाद 132 रनों की तूफानी पारी खेली. उनके इस पारी की बदौलत सेमीफाइनल मुकाबले में स्ट्राइकर्स की टीम ने ऑस्टिन एथलेटिक्स को छह विकेट से हरा दिया. Great effort put by the whole team. Into the conference finals and also a very special knock today. (132* 69 balls 15 fours 7 sixes) @MiLCricket MiLCricket @usacricket pic.twitter.com/xg4mcVUBkY

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











