
उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते दो दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, जानें दिल्ली-नोएडा पर क्या है अपडेट
AajTak
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इसी को देखते हुए राज्य के सभी स्कूलों में दो दिनों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है. नई दिल्ली में भी यमुना में आई बाढ़ को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. आइए जानते हैं नोएडा के स्कूलों पर क्या है अपडेट.
IMD Weather Update, Schools Closed: देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. मॉनसून की बारिश अपने साथ कई राज्यों में तबाही लेकर आई है. खासकर पहाड़ी राज्यों में बारिश आफत बनकर बरस रही है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड से काफी नुकसान हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में बारिश का ये दौर जारी रहने वाला है. इसी को देखते हुए उत्तराखंड में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.
मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में अभी भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बारिश का ये दौर अगले चार दिनों तक जारी रहेगा. इसी को देखते हुए प्रदेश के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल और कॉलेज आज यानी 14 और 15 जुलाई को बंद रहेंगे.
उत्तराखंड में येलो अलर्ट मौसम विभाग की मानें तो आज यानी शुक्रवार को पूरे उत्तराखंड में बारिश की गितिवधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार और शनिवार के लिए उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, रविवार को उत्तराखंड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. इसी को देखते हुए स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.
दिल्ली-नोएडा में भी बंद रहेंगे स्कूल देश की राजधानी नई दिल्ली में यमुना उफान पर है. यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है जिस कारण दिल्ली के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति है. लोगों को निचले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. यमुना में आई बाढ़ के खतरे को देखते हुए कल हुई दिल्ली डिजास्टर मैनजमेंट अथॉरिटी की मीटिंग में दिल्ली के स्कूल और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दी गई. नोएडा में भी आज 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे.
कब तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बच्चों और स्कूल स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों को रविवार तक बंद रखने का निर्देश दिया है. दिल्ली डिजास्टर मैनजमेंट अथॉरिटी की मीटिंग में स्कूल-कॉलेजों के साथ-साथ गैर जरूरी ऑफिसों में भी रविवार तक छुट्टी घोषित कर दी गई है. नोएडा प्रशासन ने भी बच्चों और स्कूल कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में आज शुक्रवार की छुट्टी की घोषणा की है.

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

राजस्थान SOG ने OMR फ्रॉड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए RSSB के टेक्निकल हेड संजय माथुर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि 2018 की तीन भर्ती परीक्षाओं में OMR शीट और रिजल्ट से छेड़छाड़ कर अयोग्य उम्मीदवारों के अंक बढ़ाए गए. जांच में फोटोशॉप के जरिए हेरफेर, रिश्वतखोरी और आपराधिक साजिश का खुलासा हुआ है. मामले में IPC, आईटी एक्ट और राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर जांच जारी है.










