
इस बल्लेबाज ने मचाई तबाही, 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़कर रचा इतिहास
AajTak
34 वर्षीय इस बल्लेबाज ने शुक्रवार को यूरोपियन क्रिकेट सीरीज (ECS) T10 में Bayer Uerdingen Boosters से खेलते हुए Koln Challengers के खिलाफ ये कारनामा किया.
अरिथरन वसीकरण उन खास खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ने का कारनामा किया है. 34 वर्षीय इस बल्लेबाज ने शुक्रवार को यूरोपियन क्रिकेट सीरीज (ECS) T10 में Bayer Uerdingen Boosters से खेलते हुए Koln Challengers के खिलाफ ये कारनामा किया. Aritharan Vaseekaran, the latest addition to the six-sixes club. #ECST10 pic.twitter.com/nsr5Zf35lX अरिथरन ने 6 गेंदों पर 6 छक्के पारी के पांचवें ओवर में जड़े. उन्होंने गेंदबाज आयुष शर्मा को निशाने पर लेते हुए 6 गगनचुंबी सिक्स लगाए. आयुष के इस ओवर में कुल 36 रन पड़े. अरिथरन ने अपनी इस पारी में 7 छक्के और 3 चौके लगाए. वह पारी के आठवें ओवर में आउट हुए. अरिथरन के ताबड़तोड़ 61 रनों की बदौलत Bayer Uerdingen Boosters ने 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए.
ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











