
इस दिग्गज क्रिकेटर ने ICC से की मांग, 100 मीटर से लंबा हो सिक्स तो मिले 12 रन
AajTak
इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर ने ऐसी मांग कर दी है जिसकी क्रिकेट जगत में चर्चा होना तय है. पीटरसन ने मंगलवार को एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि अगर कोई बल्लेबाज छक्का मारता है और उस सिक्स की लंबाई 100 मीटर से ज्यादा होती है तो ऐसे में उसे 12 रन मिलने चाहिए.
केविन पीटरसन की गिनती इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटरों में होती है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट मैच और 136 वनडे इंटरनेशनल खेले. उन्होंने टेस्ट मैचों में 47.29 की औसत से 8181 रन बनाए. वनडे में भी पीटरसन का रिकॉर्ड शानदार रहा है. उनके नाम 40.73 की औसत से 4440 रन दर्ज हैं. पीटरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 32 शतक जड़े हैं. I want an addition to the rules in T20 cricket! Or, @englandcricket can do it in the 100. If a player hits a 6 that goes over 100m, I want a 12 awarded! @ICC इंग्लैंड के इस स्टार क्रिकेटर ने 37 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 37.94 की औसत से 1176 रन बनाए. पीटरसन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का भी हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने इस टी20 लीग में 36 मैच खेले और 1011 रन बनाए. उनका औसत 35.75 का रहा. वह आखिरी बार साल 2016 में आईपीएल में हिस्सा लिए थे.
दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










